Period Drama Films: क्रूर खिलजी से लेकर लुटेरे अब्दाली तक, बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने निभाए शासकों के किरदार

Period Drama Films: क्रूर खिलजी से लेकर लुटेरे अब्दाली तक, बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने निभाए शासकों के किरदार



1 of 7

अभिनेताओं ने निभाए विदेशी आक्रमणकारियों के किरदार
– फोटो : अमर उजाला

बॉलीवुड में हर कलाकार को अपने नाम के साथ ही अपने किरदार से भी पहचान मिलती है। हाल ही में रिलीज हुए विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर में अक्षय खन्ना भी कुछ ऐसे ही अनोखे किरदार में नजर आ रहे हैं। 

इस फिल्म में अक्षय मुगल शासक औरंगजेब का किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से सामने आए उनके फर्स्ट लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। अक्षय के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने परदे पर ऐसे ही अलग-अलग दौर के शासकों के किरदार निभाया। जानिए…




Trending Videos

Bollywood Stars Played Role of Mughal Emperors Akshay Khanna Hrithik Roshan Ranveer Singh Prithviraj Kapoor

2 of 7

मुगल-ए-आजम में दुर्गा खोटे
– फोटो : यूट्यूब

पृथ्वीराज कपूर

साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुगल ए आजम’ में पृथ्वीराज कपूर ने अकबर का किरदार निभाया था। फिल्म में सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में पृथ्वीराज कपूर के अभिनय को लेकर फैंस के बीच आज भी चर्चा होती है।


Bollywood Stars Played Role of Mughal Emperors Akshay Khanna Hrithik Roshan Ranveer Singh Prithviraj Kapoor

3 of 7

फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)

दिलीप कुमार

फिल्म ‘मुगल ए आजम’ में ही दिलीप कुमार ने अकबर के बेटे शहजादे सलीम की भूमिका निभाई। फिल्म को डायरेक्टर के. आसिफ ने निर्देशित किया था। यह अपने जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी। इसका बजट करीब डेढ़ करोड़ रुपये था।


Bollywood Stars Played Role of Mughal Emperors Akshay Khanna Hrithik Roshan Ranveer Singh Prithviraj Kapoor

4 of 7

ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया

ऋतिक रोशन

साल 2008 में आई फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऋतिक रोशन ने शहंशाह अकबर की भूमिका निभाई। फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय ने जोधा बाई का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया। फिल्म में जोधा-अकबर की प्रेम कहानी को दिखाया गया है।


Bollywood Stars Played Role of Mughal Emperors Akshay Khanna Hrithik Roshan Ranveer Singh Prithviraj Kapoor

5 of 7

पद्मावत
– फोटो : इंस्टाग्राम @deepikapadukone

रणवीर सिंह

फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने खिलजी वंश के अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रणवीर ने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल प्ले किया था। रणवीर के अलावा इसमें शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी दमदार किरदार निभाए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *