1 of 6
पीरियड वॉर ड्रामा फिल्में
– फोटो : अमर उजाला

2 of 6
पद्मावत
– फोटो : यूट्यूब

3 of 6
पोन्नियिन सेलवन
– फोटो : यूट्यूब
पोन्नियिन सेलवन 1
साल 2022 में रिलीज हुई मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 में विक्रम और ऐश्वर्या राय जैसे दिग्गज कलाकार थे। यह फिल्म दक्षिण भारत के ऐतिहासिक साम्राज्य चोल वंश पर आधारित थी। फिल्म ने कुल 266.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

4 of 6
पोन्नियिन सेलवन
– फोटो : एक्स
पोन्नियिन सेलवन 2
पोन्नियिन सेलवन 2 का दूसरा भाग 2023 में रिलीज हुआ, जिसमें विक्रम और ऐश्वर्या राय का अहम योगदान था। फिल्म ने पहले भाग की तुलना में 181.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

5 of 6
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
– फोटो : एक्स
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
अजय देवगन अभिनीत तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर साल 2020 में रिलीज हुई थी। ओम राउत ने इसे निर्देशित किया था। फिल्म में तान्हा जी मालुसरे के संघर्ष और वीरता को दिखाया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 279.60 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी।