Pooja Hegde Varun Dhawan: पूजा हेगड़े ने वरुण धवन को बताया ‘बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड एक्टर’, जानिए क्यों

Pooja Hegde Varun Dhawan: पूजा हेगड़े ने वरुण धवन को बताया ‘बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड एक्टर’, जानिए क्यों



वरुण धवन और पूजा हेगड़े पहली बार निर्देशक डेविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और दोनों सितारे सोशल मीडिया पर सेट से मस्ती भरे पल साझा कर रहे हैं। वहीं आज पूजा ने वरुण का एक वीडियो शेयर किया और उन्हें बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड एक्टर घोषित कर दिया है, जानिए क्यों…

 




Trending Videos

Pooja Hegde Declares Varun Dhawan Is The Most Wanted Actor In Bollywood Know Why

2 of 5

पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वरुण के साथ वीडियो
– फोटो : इंस्टाग्राम


आज पूजा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वरुण फोन पर व्यस्त नजर आ रहे हैं और पूजा उन्हें “बॉलीवुड का वांटेड अभिनेता बताती नजर आ रही हैं।


Pooja Hegde Declares Varun Dhawan Is The Most Wanted Actor In Bollywood Know Why

3 of 5

इस फिल्म का निर्देशन करेंगे डेविड धवन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hegdepooja


फिल्म का एक खास हिस्सा स्कॉटलैंड में शूट हो रहा है, जो पूरे 30 दिन का शेड्यूल है। इसमें कॉमेडी सीन और दो शानदार गाने शामिल होंगे। फिल्म में वरुण और पूजा के अलावा मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, मौनी रॉय, चंकी पांडे, राकेश बेदी और अली असगर भी हैं।


Pooja Hegde Declares Varun Dhawan Is The Most Wanted Actor In Bollywood Know Why

4 of 5

पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे वरुण
– फोटो : सोशल मीडिया


यह फिल्म डेविड धवन की मजेदार और रोमांटिक कॉमेडी स्टाइल की तरह होगी, जिसमें भरपूर कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का नजर आएगा। वरुण धवन और पूजा हेगड़े की जोड़ी को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।


Pooja Hegde Declares Varun Dhawan Is The Most Wanted Actor In Bollywood Know Why

5 of 5

कई फिल्मों में नजर आएंगी पूजा हेगड़े
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘है जवानी तो इश्क होना है’ के अलावा पूजा साउथ अभिनेता सूर्या के साथ ‘रेट्रो’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा पूजा के पास रजनीकांत की ‘कुली’ और दलपति विजय की ‘जन नायकन’ शामिल हैं। वहीं, वरुण धवन ‘बॉर्डर 2’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘भेड़िया 2’ में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें:

Nani Ram Charan: द पैराडाइज-पेद्दी होगी एक दिन के गैप में रिलीज, बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में नानी ने की बात..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *