{“_id”:”67978b8540243837430d01fd”,”slug”:”mahakumbh-2025-actress-poonam-pandey-heads-to-prayagraj-netizens-reacted-and-trolled-her-2025-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Poonam Pandey: महाकुंभ को जाएंगी पूनम पांडे, नेटिजन्स बोले- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
पूनम पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम @poonampandeyreal
विस्तार
‘महाकुंभ 2025’ में देश-विदेश से लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम स्नान करने के लिए बड़े-बड़े राजनेता और बॉलीवुड के अभिनेता पहुंचे और कुछ पहुंच रहे हैं। अब अभिनेत्री पूनम पांडे भी प्रयागराज के लिए निकल चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पूनम पांडे अक्सर विवादों में रहने की वजह से चर्चा में रही हैं। अब उन्होंने ‘महाकुंभ’ की ओर अपना रुख किया है।