Popular Bahu Of TV: 2000s के सीरियल की ये आदर्श बहुएं याद हैं? छोटे पर्दे की दुनिया में कर चुकी हैं राज

Popular Bahu Of TV: 2000s के सीरियल की ये आदर्श बहुएं याद हैं? छोटे पर्दे की दुनिया में कर चुकी हैं राज



2000 का शुरुआती दौर, जब टेलीविजन पर कई लोकप्रिय सीरियलों ने दस्तक दी। इन सीरियल्स में सामाजिक-पारिवारिक मूल्य और संस्कृति की झलक दिखाई दी और लोग परिवारों के साथ इन्हें देखा करते। इन्हीं सीरियल के मुख्य किरदार महिलाएं थीं और अधिकांश आदर्श बहू के रूप में नजर आईं। यही वजह रही कि वे अपने नाम से ज्यादा अपने किरदार के कारण दर्शकों के बीच मशहूर हुईं। तुलसी, पार्वती, प्रेरणा…और भी कई। शायद आपको भी याद आ गए हों। नहीं याद आए तो जानिए




Trending Videos

Popular TV Bahu from 2000s Serials Smriti Irani Shweta Tiwari Sakshi Tanwar Juhi Parmar Nausheen Gauri Pradhan

स्मृति ईरानी
– फोटो : सोशल मीडिया


स्मृति ईरानी 

किरदारः तुलसी

सीरियलः ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी

साल 2000 में सीरियल शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। इसमें तुलसी की भूमिका अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने अदा की। इस शो में एक संयुक्त परिवार को दिखाया गया, जहां कई पीढ़ियां साथ रहतीं। नोंक-झोंक और असहमियों के बावजूद सभी एक-दूसरे की ताकत बने। शो में तुलसी को आदर्श बहू के रूप में दिखाया गया। यह किरदार अदा करने वाली स्मृति ईरानी अब राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि, वर्षों बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शुरू हो रहा है। स्मृति ईरानी की भी छोटे परदे पर वापसी हो रही है। वे तुलसी के रूप में नजर आएंगी।


Popular TV Bahu from 2000s Serials Smriti Irani Shweta Tiwari Sakshi Tanwar Juhi Parmar Nausheen Gauri Pradhan

श्वेता तिवारी
– फोटो : सोशल मीडिया


श्वेता तिवारी

किरदारः प्रेरणा

सीरियलः कसौटी जिंदगी की

एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से श्वेता तिवारी को लोकप्रियता मिली। उन्होंने इस शो में प्रेरणा का रोल अदा किया था। इस सीरियल के बाद श्वेता तिवारी ने बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लेकर अपने करियर को आगे बढ़ाया। इसके अलावा, उन्होंने कई ओटीटी शो, फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया। उन्हें रोहित शेट्टी की ओटीटी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था।

Mrs Earth International 2025: विधु इशिका बनीं मिसेज अर्थ इंटरनेशनल, बोलीं- ये हर उस लड़की की जीत है जिसे कहा…


Popular TV Bahu from 2000s Serials Smriti Irani Shweta Tiwari Sakshi Tanwar Juhi Parmar Nausheen Gauri Pradhan

साक्षी तंवर
– फोटो : इंस्टाग्राम


शाक्षी तंवर 

किरदारः पार्वती

सीरियलः कहानी घर-घर की

20s के शुरुआती दौर में छोटे पर्दे की दुनिया में तुलसी के बाद सबसे आदर्श और पसंदीदा बहू पार्वती रही। सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ के इस किरदार को अभिनेत्री साक्षी तंवर ने निभाया। इसके बाद वे बड़े अच्छे लगते हैं की प्रिया के रूप में आईं। टीवी शो के अलावा, साक्षी तंवर, मोहल्ला अस्सी, दंगल, मिशन ओवर मार्स जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अमेजन प्राइम की मूवी ‘शर्माजी की बेटी’ में उन्हें ज्योति शर्मा के रूप में देखा गया।


Popular TV Bahu from 2000s Serials Smriti Irani Shweta Tiwari Sakshi Tanwar Juhi Parmar Nausheen Gauri Pradhan

‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’
– फोटो : सोशल मीडिया


जूही परमार 

किरदार: कुमकुम

सीरियलः कुमकुम एक प्यारा सा बंधन

सीरियल ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ भी खूब लोकप्रिय रहा। इसमें कुमकुम का लीड रोल अभिनेत्री जूही परमार ने निभाया। इस शो के अलावा उन्होंने ‘पति पत्नी और वो’ जैसे रियलिटी शो में भी काम किया और बिग बॉस 5 की विजेता भी रहीं। शो और फिल्मों के अलावा, अभिनेत्री एक व्लॉगर भी है, जहां वे अपनी बेटी के साथ वीडियो बनाती हैं और पेरेंटिंग से संबंधित सलाह देती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *