Site icon bollywoodclick.com

Popular Serial Celebs of Year 2000: 25 साल पहले टीवी पर राज करने वाले ये सितारे, अब किस मुकाम पर हैं, जानिए?

Popular Serial Celebs of Year 2000: 25 साल पहले टीवी पर राज करने वाले ये सितारे, अब किस मुकाम पर हैं, जानिए?


1 of 6

अमर उपाध्याय, राम कपूर, साक्षी तंवर, श्वेता तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

साल 2000 टीवी के लिए बदलाव का दौर था, उस दौरान कई टीवी सीरियल बहुत हिट रहे हैं, इनमें कई नए कलाकार नजर आए, जो कुछ ही समय में टीवी की दुनिया का चर्चित नाम बन गए। ये सभी सितारे अब क्या कर रहे है? कहां हैं? और इनका करियर कैसा चल रहा है, जानिए?




Trending Videos

2 of 6

राम कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamramkapoor

राम कपूर 

राम कपूर साल 2000 के दौर में सीरियल ‘कसम से’ से घर-घर फेमस हो गए थे। यह सीरियल काफी साल टीवी पर चला। इसके बाद भी वह कुछ सीरियल्स का हिस्सा बने। साल 2011 में राम कपूर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आए थे, इसमें उनकी जोड़ी साक्षी तंवर के साथ खूब जमीं। इन दिनों राम कपूर फिल्मों, वेब सीरीज में एक्टिव हैं। वह साल 2023 में फिल्म ‘नीयत’ में नजर आए। आगे भी वह कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इन दिनों वह अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर भी चर्चा में हैं। 

 


3 of 6

साक्षी तंवर 
– फोटो : इंस्टाग्राम

साक्षी तंवर 

साक्षी तंवर सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से 25 साल पहले टीवी पर खूब पॉपुलर हुईं। वह आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। राम कपूर के साथ सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में भी उनको पसंद किया गया। साथ ही वह फिल्म ‘दंगल’ में आमिर की पत्नी के रोल में दिखीं। साल 2024 में साक्षी ने एक ओटीटी फिल्म ‘शर्मा जी की बेटियां’ भी कीं। 

 


4 of 6

मोना सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम @monajsingh

मोना सिंह 

2000 के दौर में ही ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से मोना सिंह ने एक्टिंग की दुनिया कदम रखा। वह इस सीरियल से खूब मशहूर हुईं। आगे उन्होंने फिल्मों की तरफ रूख किया। वह अब तक ‘थ्री इडियट्स’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। 

 


5 of 6

श्वेता तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी 

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता ने प्रेरणा का आइकोनिक रोल किया था। यह सीरियल लंबे समय तक टीवी पर टेलीकास्ट हुआ। श्वेता आज भी टीवी सीरियल्स में काम करती हैं, साथ ही रियालिटी शो में भी हिस्सा लेती हैं। वह ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों का खिलाड़ी’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही कुछ समय वह भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं। इन दिनों उनकी बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं। 


Exit mobile version