Prabhas: प्रभास की ‘फौजी’ पर आई नई अपडेट, एक खास सीन की होगी शूटिंग; कई कलाकार होंगे शामिल

Prabhas: प्रभास की ‘फौजी’ पर आई नई अपडेट, एक खास सीन की होगी शूटिंग; कई कलाकार होंगे शामिल



पैन-इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों दो बड़ी फिल्मों, ‘द राजा साब’ और ‘फौजी’ में व्यस्त हैं। ‘द राजा साब’ का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है, जबकि ‘फौजी’ की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में जोर-शोर से चल रही है। जानिए फौजी को लेकर नई अपडेट क्या आई है…

 




Trending Videos

Latest update on Prabhas Fauji directed by Hanu Raghavapudi details inside

प्रभास का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas


फिल्म को लेकर आई नई अपडेट

123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, फौजी के डायरेक्टर हनु राघवपुडी फिल्म फौजी के एक सीन के लिए एक विशाल विंटेज टिम्बर डिपो सेट तैयार करा रहे हैं, जिसमें वह फिल्म का एक भव्य खास सीन शूट करने की तैयारी में हैं। इस सीन में प्रभास के साथ फिल्म के कई मुख्य कलाकार हिस्सा लेंगे। 

 


Latest update on Prabhas Fauji directed by Hanu Raghavapudi details inside

फिल्म में प्रभास ने निभाई थी मुख्य भूमिका
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas


फिल्म फौजी

फौजी 1940 के ब्रिटिश भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक युद्ध और रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इंस्टाग्राम स्टार इमानवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और टॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जयाप्रदा भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का म्यूजिक विशाल चंद्रशेखर तैयार कर रहे हैं। इसे माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।


Latest update on Prabhas Fauji directed by Hanu Raghavapudi details inside

द राजा साब
– फोटो : एक्स


द राजा साब

द राजा साब, मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया जाएगा। यह एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी। वैसे यह फिल्म मालविका मोहनन की तेलुगु डेब्यू फिल्म है। हाल ही में फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज हुआ और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। 

 


Latest update on Prabhas Fauji directed by Hanu Raghavapudi details inside

प्रभास की स्पिरिट को लेकर आई नई जानकारी
– फोटो : इंस्टाग्राम@sandeepreddy.vanga, actorprabhas


प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। प्रभास के पास द राजा साब और फौजी के अलावा स्पिरिट और सालार 2 जैसी फिल्में भी हैं। स्पिरिट की निर्देशन एनिमल फेम डाइरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *