प्राजक्ता कोली ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी से पहले म्यूजिकल नाइट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्राजक्ता अपने मंगेतर के साथ एंजॉय किया है।
Trending Videos
2 of 6
प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम @mostlysane
साड़ी में नजर आईं प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी से पहले म्यूजिकल नाइट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अभिनेत्री के इस मेकअप और हेयर को मांसी ने स्टाइल किया है। वहीं, उन्हें आकृति सेजपाल ने स्टाइल किया है।
3 of 6
प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम @mostlysane
हाथों में सजाई हरी चूड़ियां
इन तस्वीरों में प्राजक्ता लाल साड़ी और महाराष्ट्रीयन तरीके से पारंपरिक हरी चूड़ियां पहने नजर आ रही हैं। प्राजक्ता ने साड़ी के साथ महाराष्ट्रियन नथ भी पहनी है।
प्राजक्ता अपने मंगेतर वृषांक संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। उनके हाथों में शैंपेन का गिलास भी है।
5 of 6
प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम @mostlysane
म्यूजिकल नाइट में थिरकीं
प्राजक्ता और वृषांक की शादी से पहले दोनों का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों खूब उत्साह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। मेहंदी फंक्शन के दौरान भी झिंगाट गाने में प्राजक्ता का डांस काफी वायरल हो रहा था।