Site icon bollywoodclick.com

Prajakta Koli: 13 साल डेट करने के बाद बॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रहीं प्राजक्ता कोली, इस दिन लेंगी सात फेरे

Prajakta Koli: 13 साल डेट करने के बाद बॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रहीं प्राजक्ता कोली, इस दिन लेंगी सात फेरे


1 of 5

प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम @mostlysane

अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने कई सालों तक वृषांक कनाल को डेट करने के बाद अब शादी करने का फैसला लिया है। इस फैसले से प्राजक्ता फैंस बेहद खुश हो गए हैं। सगाई करने के दो साल बाद यह जोड़ी अब शादी करने जा रही है। 




Trending Videos

2 of 5

प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम

इस दिन सगाई करेंगी प्राजक्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राजक्ता कोली ने बताया कि वे 25 फरवरी, 2025 को अपने मंगेतर वृषांक खनल से शादी करेंगी। एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी प्राजक्ता ने कहा कि वृषांक मेरे लिए ये रिंग लाए, कहां से लाए नहीं पता लेकिन ये वाकई बहुत सुंदर है। 


3 of 5

प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम @mostlysane

पॉडकास्ट में की बात

जुग जुग जियों में नजर आईं अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में भी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि वृषांक नेपाल से हैं। काठमांडु शहर उन्हें बेहद पसंद है। वह एक वकील हैं, जो कि इन्वेस्टमेंट बैंक में काम करते हैं।

 


4 of 5

प्राजक्ता कोली
– फोटो : इंस्टाग्राम @mostlysane

13 साल से साथ हैं वृषांक और प्राजक्ता

प्राजक्ता ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में ही बताया कि वे और वृषांक 13 साल से एक साथ हैं। जब प्राजक्ता 18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे, तब उन दोनों की मुलाकात हुई थी। ये 13 साल दोनों के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे, लेकिन उनका प्यार इन परेशानियों को पार करता गया। प्राजक्ता ने कहा कि इतने साल बीत जाने के बाद अब वे शादी करना जरूरी समझती हैं।

Box Office Report: सात दिन में ‘छावा’ की डबल सेंचुरी, 200 करोड़ का आंकड़ा पार; बाकी फिल्मों का हाल जानें


5 of 5

प्राजक्ता कोली
– फोटो : सोशल मीडिया

इतनी है प्राजक्ता की नेटवर्थ

प्राजक्ता ने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी। प्राजक्ता का नाम वर्ष 2019 की फोर्ब्स की ’30 अंडर 30′ की लिस्ट में भी आ चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता कोली का नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये है। 


Exit mobile version