1 of 5
प्राजक्ता कोली और वृषांक कनल शादी
– फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्राजक्ता कोली ने मंगलवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक कनल के साथ एक भव्य समारोह में शादी कर ली। कपल कई वर्षों से एक साथ थे। उन्होंने एक खूबसूरत शादी का जश्न मनाया। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने शादी की तस्वीर शेयर की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।

2 of 5
प्राजक्ता कोली और वृषांक कनल शादी
– फोटो : इंस्टाग्राम
प्राजक्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की मनमोहक तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में उनके खास दिन की झलक दिख रही है। शादी की शेयर की गई तस्वीरों में, प्राजक्ता एक शानदार हल्के भूरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस बीच उनके दूल्हे वृषांक ने क्लासिक ऑफ-व्हाइट शेरवानी में अपनी दुल्हन के खूबसूरत लुक से खुद को मैच किया।
यह खबर भी पढ़ें: Mere Husband Ki Biwi Day 5 BO: बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले लेने लगी अर्जुन-रकुल-भूमि की फिल्म, जानें आज की कमाई

3 of 5
प्राजक्ता कोली और वृषांक कनल शादी
– फोटो : इंस्टाग्राम

4 of 5
प्राजक्ता कोली और वृषांक कनल शादी
– फोटो : इंस्टाग्राम
प्राजक्ता ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया था कि वह और वृषांक 13 साल से एक साथ हैं। जब प्राजक्ता 18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे, तब उन दोनों की मुलाकात हुई थी। ये 13 साल दोनों के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे, लेकिन उनका प्यार इन परेशानियों को पार करता गया। प्राजक्ता ने कहा कि इतने साल बीत जाने के बाद अब वे शादी करना जरूरी समझती हैं।

5 of 5
प्राजक्ता कोली और वृषांक कनल शादी
– फोटो : इंस्टाग्राम
शादी से पहले प्राजक्ता ने अपनी प्री-वेडिंग की तस्वीरें भी शेयर की थी। उन्होंने अपनी हल्दी और मेहंदी समारोह के तस्वीरें भी शेयर की थी। इन तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। अंत में आज दोनों शादी के बंधन में बंध गए।