Pran: फिल्मों में प्राण ने निभाया ऐसा रोल कि असल में डरने लगे लोग, जानें बतौर विलेन उनके 10 किरदार

Pran: फिल्मों में प्राण ने निभाया ऐसा रोल कि असल में डरने लगे लोग, जानें बतौर विलेन उनके 10 किरदार


Pran Death Anniversary: प्राण ने साल 1940 से 1990 के दशक तक फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। यहां हम उनके 10 चर्चित किरदारों के बारे में बता रहे हैं।



प्राण
– फोटो : सोशल मीडिया


loader



विस्तार


12 फरवरी 1920 को जन्मे प्राण ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह फिल्म में अक्सर विलेन का रोल करते थे। अपनी मेहनत और लगन से फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले अभिनेता प्राण ने एक दौर में मुख्य अभिनेताओं के बराबर फीस ली। उनकी अदाकारी का प्रभाव यह था कि लोग असल जिंदगी में उनसे डरते थे। उन्होंने 1940 से 1990 तक कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई। ऐसे में आज उनकी पुण्यतिथि पर आइए जानते हैं बतौर विलेन उनके 10 यादगार किरदार के बारे में।

Trending Videos

शेर खान

फिल्म ‘जंजीर(1973)’ एक्शन क्राइम फिल्म थी। इसमें प्राण ने शेर खान नाम का किरदार निभाया था। यह किरदार शक्तिशाली और दबंग था। फिल्म में प्राण अपने सिंद्धांतों के लिए जाने जाते थे। इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *