अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक बब्बर। राज बब्बर ने स्मिता से दूसरी शादी की लेकिन उनके निधन के बाद वह अपनी पहली पत्नी के पास लौट गए। प्रतीक का रिश्ता अपने पिता के परिवार और अपने सौतेले भाई-बहन से अच्छा रहा। लेकिन हाल में जब प्रतीक ने दूसरी शादी (14 फवरी 2025) की तो अपने पिता और उनके परिवार को नहीं बुलाया। इसके बाद से इनके रिश्तों में मनमुटाव बढ़ गया है। हाल ही में प्रतीक बब्बर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
शादी में न बुलाने का कारण किया साझा
हाल ही में टाइम्स नाउ के साथ की गई बातचीत में प्रतीक बब्बर (प्रतीक स्मिता बब्बर) कहते हैं, ‘मेरे पिता की पत्नी (पहली पत्नी) और मेरी मां के बीच पास्ट में कुछ दिक्कतें रहीं, अगर आप 38-40 साल पहले के अखबार खोलकर देखेंगे तो बहुत सी बातें पता चलेंगी, जो उस वक्त कही गईं। मैं अगर अपनी मां (स्मिता पाटिल) के घर में उन्हें बुलाता तो यह अनैतिक होता।’
ये खबर भी पढ़ें: Prateik Babbar: अभिनेता प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की खतरनाक लत, बोले- इस कारण मुझे स्कूल-कॉलेज से निकाला
सोचा था परिवार के लिए कुछ अलग करेंगे
प्रतीक इंटरव्यू में आगे यह भी बताते हैं कि उन्होंने सोचा था कि शादी के बाद अलग से पिता के परिवार के लिए कुछ करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बताते चलें कि जब प्रतीक ने अपने शादी में राज बब्बर के परिवार को नहीं बुलाया तो सौतेले भाई और बहन ने काफी कुछ कहा। इसके बावजूद भी प्रतीक कहते हैं, ‘मैं आज भी नहीं बदला हूं, पहले जैसा ही हूं।’
ये खबर भी पढ़ें: Prateik Babbar: अभिनेता ने अपना नाम रखा प्रतीक स्मिता पाटिल, प्रिया ने राज बब्बर के बारे में किया खुलासा
इस साल इन फिल्मों में आए नजर
प्रतीक बब्बर के करियर की बात करें तो इस साल वह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ और साउथ इंडियन फिल्म ‘हिट 3’ में नजर आए। वह कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘चक्रव्यूह’ में उनके काम को काफी सराहा गया।