Pratik Shah: अब गांगुली की बायोपिक से हो सकती है प्रतीक शाह की छुट्टी, महिला उत्पीड़न के लगे हैं आरोप

Pratik Shah: अब गांगुली की बायोपिक से हो सकती है प्रतीक शाह की छुट्टी, महिला उत्पीड़न के लगे हैं आरोप


नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर महिलाओं के उत्पीड़न और दुराचार के आरोप लगे हैं। इसके बाद से प्रतीक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब प्रतीक को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन आरोपों के बाद अब प्रतीक शाह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म से भी बाहर हो सकते हैं। 

Trending Videos

आरोपों के बाद प्रतीक के हाथ से जाएगी फिल्म

द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट की मानें तो अभी फिल्म की लोकेशन पर काम चल रहा है और इसके लिए ही प्रतीक शाह लंदन में थे। जब वे भारत लौटे तब उन पर इस तरह के आरोप लगाए गए। ऐसे में अब मेकर्स प्रतीक को लेकर असमंजस में हैं और उन्हें फिल्म से बाहर किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावनाएं ये भी हैं कि मेकर्स फिल्म के लिए किसी अन्य सिनेमेटोग्राफर की तलाश जल्द ही शुरू करने वाले हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Hansal Mehta: प्रतीक शाह पर भड़के हंसल मेहता, लोगों से की ये मांग; कहा- दुर्व्यवहार चुप्पी में पनपता

जुबली और ‘CTRL’ जैसी फिल्मों में कर चुके हैं काम

फिल्म निर्माता अभिनव सिंह ने लगभग 20 महिलाओं की गवाही के आधार पर प्रतीक शाह पर उत्पीड़न और दुराचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीक शाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बतौर सिनेमेटोग्राफर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ ‘जुबली’ और ‘CTRL’ जैसी फिल्मों व सीरीज में काम कर चुके हैं। हाल ही में वो नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ से जुड़े हैं। लेकिन अब उन पर आरोप लगने के बाद उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म छूटने की खबरें आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *