{“_id”:”683ae70ccec6cfbaa003782a”,”slug”:”dharma-productions-issues-an-official-statement-on-homebound-pratik-shah-controversy-2025-05-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pratik Shah: प्रतीक मामले पर धर्मा ने दी सफाई, ‘होमबाउंड’ के सिनेमेटोग्राफर पर 20 महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Homebound Controversy: फिल्म ‘होमबाउंड’ में काम कर चुके सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह इन दिनों गलत वजहों के लिए सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले पर अब धर्मा प्रोडक्शन ने अपना ऑफिशियल बयान जारी किया है।
प्रतीक शाह – फोटो : IMDb
विस्तार
फिल्म ‘होमबाउंड’ में काम कर चुके सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर हाल ही में कई महिलाओं ने अनुचित व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बीच फिल्म के निर्माण से जुड़ी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने आधिकारिक बयान जारी कर पूरे मामले में अपनी स्थिति साफ कर ली है। सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के चलते प्रतीक शाह ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया है।
Trending Videos
धर्मा प्रोडक्शन्स का ऑफिशियल बयान
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने बयान में कहा है कि उनका प्रोडक्शन हाउस किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार के पक्ष में नहीं है और यौन उत्पीड़न के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाता है। कंपनी ने ये भी साफ किया कि प्रतीक शाह कुछ समय के लिए फ्रीलांसर के तौर पर ‘होमबाउंड’ प्रोजेक्ट से जुड़े थे और इस दौरान किसी भी कास्ट या क्रू सदस्य की ओर से उनके खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई।