Priya Prakash: ‘सबसे अच्छा पल वो रहा, जब मैं उनके साथ..’, अभिनेत्री प्रिया ने इस सुपरस्टार के लिए लिखा नोट

Priya Prakash: ‘सबसे अच्छा पल वो रहा, जब मैं उनके साथ..’, अभिनेत्री प्रिया ने इस सुपरस्टार के लिए लिखा नोट


‘गुड बैड अग्ली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अजित कुमार की इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसको लेकर तमाम सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और ‘गुड बैड अग्ली’ की अभिनेत्री ने एक भावुक संदेश शेयर किया है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने किसकी की तारीफ। 

Trending Videos

अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट

मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अजित कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है। इसमें अभिनेत्री ने लिखा कि वह कहां से शुरू करें, उन्हें समझ नहीं आ रहा है। अजित की प्रशंसा के लिए उनके पास शब्द कम पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बातचीत से लेकर आखिरी दिन की शूटिंग तक उन्होंने सबका ख्याल रखा और किसी को यह महसूस नहीं होने दिया कि वह अलग-थलग है। आगे उन्होंने लिखा कि क्रू सदस्यों के साथ में भोजन करना और मजाक करना ये सारे पल याद रहेंगे। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अजित की सादगी और जुनून का तारीफ करते हुए कहा कि उनसे कार, ट्रैवेल और रेसिंग की बात करते समय उनके आंखों में एक अलग चमक दिखती है। 

View this post on Instagram

A post shared by Priya Prakash Varrier✨ (@priya.p.varrier)

यह खबर भी पढ़ें: Priyanka Chopra: ‘कृष 4’ से बॉलीवुड में दमदार वापसी करने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा, रिपोर्ट में किया गया दावा

युवाओं को प्रेरणा देते हैं अजित के व्यवहार

पोस्ट के कैप्शन में प्रिया प्रकाश ने आगे लिखा कि काम के प्रति अजित कुमार के समर्पण और धैर्य युवाओं को प्रेरणा देती हैं, जिसे वह संभाल कर रखेंगी। साथ ही अभिनेत्री ने उन्हें एक चमकता हुआ सितारा बताया और कहा कि उनसे यह सीखने वाली बात है कि आप कितने भी ऊंचाईयों पर चले जाएं, लेकिन जमीन से जुड़े रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका सबसे खास पल वो रहा, जब वह अजित के साथ डांस कर रही थी। अंत में बात समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि भविष्य में फिर से अजित के साथ काम करेंगी और वह गुड बैड अग्ली फिल्म के अनुभवों को सदा सहेजकर रखेंगी। 

यह खबर भी पढ़ें: Khauf: ‘जो दिखता है वो जरूरी नहीं सच हो’, किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे चुम दरांग-रजत कपूर की हॉरर सीरीज ‘खौफ’

एक नजर ‘गुड बैड अग्ली’ की ओर

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म में एक्शन, डायलॉग्स और स्लो-मोशन शॉट्स की भरमार है। तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, जैकी श्रॉफ और प्रिया प्रकाश वॉरियर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अजित के ही चारों ओर घूमती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *