Priyanka Chahar: ब्रेकअप की खबरों के बीच प्रियंका चाहर ने साझा की पार्टी फोटो, जिबली ट्रेंड को किया फाॅलो
gurutechtechnology@gmail.com
टीवी सीरियल की एक मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों अकसर साथ में नजर आते थे। कुछ दिन पहले इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई। इस बात का इनके फैंस को काफी बुरा लगा है। इन खबरों के बीच ही प्रियंका चाहर ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, इसमें वह एक कॉन्सर्ट में दिख रही हैं, दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं, खूब मस्ती कर रही हैं।
प्रियंका चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें जिबली आर्ट ट्रेंड को भी फॉलो किया है। इन दिनों लोग चैट जीपीटी के जरिए अपनी तस्वीरों को जिबली आर्ट स्टाइल में बदल रहे हैं। जिबली अंदाज में बनीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। प्रियंका चाहर ने भी कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की पुरानी तस्वीरों को जिबली आर्ट में बदलकर इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इन तस्वीरों में वह अपने दोस्तों संग काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को प्रियंका के फैंस ने भी लाइक किया है। साथ ही कुछ यूजर्स ने लिखा है कि प्रियंका जिबली तस्वीरों में बहुत प्यारी लग रही हैं।
साथ में नहीं करेंगे अपकमिंग शो
प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप हो चुका है, इस बात पर मुहर इसलिए लग रही है क्योंकि पहले ये दोनों एक सीरियल ‘तेरे हो जाएं हम’ में साथ काम करने वाले थे। लेकिन अब इस शो से अंकित ने खुद को अलग कर लिया है। इसी बात से फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि प्रियंका और अंकित की राहें अब जुदा हो चुकी हैं।
प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता के रिश्ते की बात करें तो इनकी मुलाकात ‘बिग बॉस 16’ में हुई। इस रियालिटी शो के दौरान ये नजदीक आए। शो से बाहर आने के बाद साथ-साथ दिखते रहे। लेकिन हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे। कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया। अब इनके अलग होने की खबर सामने आई तो इस पर भी दोनों ने चुप्पी साध रखी है।