Priyanka Chopra: ‘ऐतराज’ में दुश्मन रहीं करीना ने प्रियंका की तारीफ की, लिखा- ‘दुनिया पर राज करने के लिए बनी’

Priyanka Chopra: ‘ऐतराज’ में दुश्मन रहीं करीना ने प्रियंका की तारीफ की, लिखा- ‘दुनिया पर राज करने के लिए बनी’



प्रियंका चोपड़ा आज यानी 18 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर, अभिनेत्री को उनकी फिल्म ‘ऐतराज’ की को-स्टार करीना कपूर ने अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अवॉर्ड शो की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा कि प्रियंका हमेशा से ‘दुनिया पर कब्जा करने’ के लिए बनी थीं।




Trending Videos

Kareena Kapoor says Priyanka Chopra was always meant for global domination on her birthday

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम @kareenakapoorkhan


करीना ने खास अंदाज में प्रियंका को दी बधाई

तस्वीर में, प्रियंका और करीना कैमरे से बेखबर, एक-दूसरे से बात करते हुए, मंच पर एक-दूसरे के बगल में खड़ी दिखाई दे रही थीं। तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा ‘आप हमेशा से दुनिया पर राज करने के लिए बनी थीं। यूं ही आगे बढ़ती रहो, आपके जैसा कोई नहीं। जन्मदिन मुबारक हो।’ इससे पहले, करीना ने हॉलीवुड में प्रियंका की सफलता की सराहना की थी।


Kareena Kapoor says Priyanka Chopra was always meant for global domination on her birthday

ऐतराज-सुभाष घई
– फोटो : इंस्टाग्राम


प्रियंका और करीना ने साथ में किया काम

आपको बता दें कि करीना और प्रियंका ने लगभग एक ही समय में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और वर्षों से करीबी दोस्त हैं। दोनों ने फिल्म ‘ऐतराज’ और ‘डॉन’ में भी साथ में काम किया है। कुछ साल पहले, दोनों सितारे करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में भी नजर आए थे।

यह खबर भी पढ़ें: Junior X Review: फिल्म की कहानी पर भारी पड़ा किरीती का डांस, जानें यूजर्स को कैसी लगी ‘जूनियर’


Kareena Kapoor says Priyanka Chopra was always meant for global domination on her birthday

करीना कपूर खान का फिटनेस सीक्रेट
– फोटो : Instagram/kareenakapoorkhan


करीना ने की थी प्रियंका की तारीफ

करीना कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ शो में कहा ‘मुझे लगता है, प्रियंका ने जो किया है, मुझे नहीं पता कि हर किसी में उस तरह का साहस और समर्पण होता है या नहीं। मेरे पास नहीं है। मुझे अभिनय का शौक है। मुझे हिंदी फिल्मों का शौक है।’


Kareena Kapoor says Priyanka Chopra was always meant for global domination on her birthday

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : एक्स


प्रियंका चोपड़ा का काम

प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ इदरीस एल्बा और जॉन सीना थे। वह एसएस राजामौली की आगामी फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं। प्रियंका ‘द ब्लफ’ में 19वीं सदी की एक कैरिबियन समुद्री डाकू के रूप में भी दिखाई देंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *