प्रियंका चोपड़ा आज यानी 18 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर, अभिनेत्री को उनकी फिल्म ‘ऐतराज’ की को-स्टार करीना कपूर ने अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अवॉर्ड शो की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा कि प्रियंका हमेशा से ‘दुनिया पर कब्जा करने’ के लिए बनी थीं।
करीना ने खास अंदाज में प्रियंका को दी बधाई
तस्वीर में, प्रियंका और करीना कैमरे से बेखबर, एक-दूसरे से बात करते हुए, मंच पर एक-दूसरे के बगल में खड़ी दिखाई दे रही थीं। तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा ‘आप हमेशा से दुनिया पर राज करने के लिए बनी थीं। यूं ही आगे बढ़ती रहो, आपके जैसा कोई नहीं। जन्मदिन मुबारक हो।’ इससे पहले, करीना ने हॉलीवुड में प्रियंका की सफलता की सराहना की थी।
करीना ने की थी प्रियंका की तारीफ
करीना कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ शो में कहा ‘मुझे लगता है, प्रियंका ने जो किया है, मुझे नहीं पता कि हर किसी में उस तरह का साहस और समर्पण होता है या नहीं। मेरे पास नहीं है। मुझे अभिनय का शौक है। मुझे हिंदी फिल्मों का शौक है।’
प्रियंका चोपड़ा का काम
प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ इदरीस एल्बा और जॉन सीना थे। वह एसएस राजामौली की आगामी फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं। प्रियंका ‘द ब्लफ’ में 19वीं सदी की एक कैरिबियन समुद्री डाकू के रूप में भी दिखाई देंगी।