Priyanka Chopra: ‘पंचायत’ सीरीज के प्रधान जी की लौकी हुई विश्व प्रसिद्ध, प्रियंका ने फुलेरा से मंगाई ये चीज

Priyanka Chopra: ‘पंचायत’ सीरीज के प्रधान जी की लौकी हुई विश्व प्रसिद्ध, प्रियंका ने फुलेरा से मंगाई ये चीज


मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, जो आजकल अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ से चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘पंचायत’ वेब सीरीज के बहुचर्चित अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’  के साथ वीडियो कॉल पर बात की। उनके बीच हुई बातचीत का वीडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क में प्रधान जी से एक खास चीज को भेजने को बोला है। चलिए सुनते हैं दोनों की बीच हुई इस चर्चा को। 

Trending Videos

‘पंचायत’ के प्रधान जी ने प्रियंका चोपड़ा से की बात

गुरुवार की रात प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इसमें ‘पंचायत’ फेम अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बीच वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होती है। वीडियो की शुरुआत में प्रधान जी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का एक सीन मोबाइल पर देखते हैं। फिर वह कहते हैं, ‘सचिव जी, जरा देखिए तो, क्या धमाल मचाया है प्रियंका बिटिया ने। हम शुभकामनाएं दे देते हैं उनको।’ फिर वह वीडियो कॉल पर अभिनेत्री से जुड़ते हैं और उन्हें बताते हैं कि पूरे फुलेरा गांव को उन पर गर्व है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

प्रियंका चोपड़ा ने लौकी भेजने की डिमांड की 

आगे बातचीत में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘अरे तो इसी बात पर थोड़ी लौकी यहां भी भेज दीजिए ना, क्योंकि न्यूयॉर्क में कहीं नहीं मिलती।’ इस पर प्रधान जी ने एक्ट्रेस से लौकी भेजने का वादा करते हुए उन्हें अपना पता भेजने को कहा। इसके जवाब में प्रियंका ने ‘पंचायत’ के अंदाज में बोला, ‘देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है।’ इसके साथ ही अभिनेत्री ने प्रधान जी को ‘पंचायत 4’ का सबसे अहम किरदार बताया। 

यह खबर भी पढ़ें: Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की याद में पति ने किया एक और काम, लिखा- प्यार देने का पहला कदम

यूजर्स ने दिए शानदार रिएक्शंस

इस वीडियो के आते ही नेटिजंस खुशी से झूम उठे और उनकी तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने बोला कि इस कोलैब का उन्हें इंतजार था। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि प्रधान जी सबके पसंदीदा हैं। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में एक अन्य यूजर ने बोला कि दोनों प्राइम पर तहलका मचाए हुए हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *