ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म हेड ऑफ स्टेट रिलीज के लिए तैयार है। इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा अभिनेत्री ने एक शो के दौरान शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान उनके साथ भयानक हादसा हो गया था। जी हां, फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ की शूटिंग के दौरान प्रियंका एक जबरदस्त स्टंट कर रही थीं, तभी एक ऐसी घटना घटी जो उनकी आंख की रोशनी तक छीन सकती थी। लेकिन सौभाग्य से प्रियंका सिर्फ आईब्रो की चोट के साथ इस हादसे से बाहर निकल आईं।
जिमी फॉलन के टॉक शो खुलासा
प्रियंका ने हाल ही में जिमी फॉलन के टॉक शो में इस डरावने पल का खुलासा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शूटिंग के एक सीन में उन्हें बारिश में जमीन पर गिरते हुए रोल करना था। कैमरा बहुत करीब था और उन्हें भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए आगे आना था। इसी दौरान कैमरे के मैट बॉक्स का कोना सीधे उनकी आईब्रो पर लग गया और आईब्रो का एक हिस्सा उखड़ गया।
ये खबर भी पढ़ें: Lauren Gottlieb: एबीसीडी 2 फेम एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, मिनटों में वायरल हुईं तस्वीरे
बाल-बाल बची प्रियंका की आंख
प्रियंका ने उस वक्त की गंभीरता को शेयर करते हुए कहा, ‘अगर वो थोड़ा सा भी और नीचे लगता, तो मेरी आंख जा सकती थी।’ लेकिन एक प्रोफेशनल कलाकार की तरह उन्होंने न रुकने का फैसला किया। चोट लगने के बाद तुरंत सर्जिकल ग्लू से आईब्रो को चिपकाया और शूटिंग पूरी की। प्रियंका ने साफ कहा, ‘मुझे दोबारा बारिश में शूट नहीं करना था, इसलिए उस दिन का काम हर हाल में पूरा करना था।’
इस वाकये के दौरान प्रियंका ने अपने जज्बे और प्रोफेशनलिज्म का जो उदाहरण पेश किया, वो काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने अपनी चोट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है और उसे ‘अपना फेवरेट स्कार’ बताया है।
फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ के बारे में
बता दें कि ‘हेड ऑफ स्टेट’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रियंका के साथ इद्रिस एल्बा और जॉन सीना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर हिंदी सहित छह भाषाओं में रिलीज की जाएगी।