Priyanka Chopra-Nick Jonas: बेटी मालती के साथ डिनर डेट पर गए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, देखिए खास तस्वीरें

Priyanka Chopra-Nick Jonas: बेटी मालती के साथ डिनर डेट पर गए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस,  देखिए खास तस्वीरें



प्रियंका चोपड़ा और निक जोनक बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी एक साथ प्रजेंस प्रशंसकों का दिन बना देती है। वहीं अगर साथ में इन दोनों के उनकी प्यारी बेटी मालती मैरी हो तो सोने पर सुहाना। हाल ही में प्रियंका और निक ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला और अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ डिनर डेट पर गए। अब तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

 




Trending Videos

Priyanka Chopra And Nick Jonas Are On A Dinner Date With Daughter Malti Pics goes viral

2 of 5

निक ने जमकर खाया पिज्जा
– फोटो : इंस्टाग्राम@jerryxmimi


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कल शाम न्यूयॉर्क में सिप्रियानी के हैरी टेबल में एक लाजवाब डिनर नाइट का आनंद लिया। इस दौरान निक के पिता पॉल केविन जोनास भी दिखाई दिए। साथ ही निक और प्रियंका की बेटी मालती की प्यारी झलक देखकर प्रशंसक बेहद खुश हैं।


Priyanka Chopra And Nick Jonas Are On A Dinner Date With Daughter Malti Pics goes viral

3 of 5

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं निक-प्रियंका और मालती की ये तस्वीरें
– फोटो : इंस्टाग्राम@jerryxmimi


अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरते हुए निक और प्रियंका ने रेस्टोरेंट में एंट्री की। एक तस्वीर में निक पिज्जा का मजा लेते नजर आ रहे हैं, जबकि मालती मोबाइल फोन पर कार्टून देखती नजर आ रही हैं। प्रियंका और मालती का तो पता नहीं लेकिन कई तस्वीरों में निक जरूर रेस्टोरेंट के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Vijay-Tamannaah: क्या वाकई में जुदा हो गई हैं तमन्ना-विजय की राहें, पहले एक-दूजे के प्यार में पागल थे दोनों?

 


Priyanka Chopra And Nick Jonas Are On A Dinner Date With Daughter Malti Pics goes viral

4 of 5

‘द लास्ट फाइव इयर्स’ में नजर आएंगे निक
– फोटो : इंस्टाग्राम@jerryxmimi


इस दौरान प्रियंका ने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था। उन्होंने ब्लैक टी, लेदर जैकेट, मैचिंग टाइट्स और ब्लैक बूट्स पहने थे। वहीं निक व्हाइट टी और ब्लू जैकेट में बेहद हैंडसन दिखे। उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक पैंट और ब्लैक स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया।

यह भी पढ़ें:

Sreeleela-Kartik: क्या एक-दूजे को डेट कर रहे हैं कार्तिक-श्रीलीला? अभिनेत्री ने फैमिली पार्टी में किया डांस

 


Priyanka Chopra And Nick Jonas Are On A Dinner Date With Daughter Malti Pics goes viral

5 of 5

द ब्लफ और हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आएंगी प्रियंका
– फोटो : इंस्टाग्राम@jerryxmimi


निक जोनस ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ में अपना ब्रॉडवे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 18 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। अभिनेता जेसन रॉबर्ट ब्राउन की द लास्ट फाइव इयर्स के पहले ब्रॉडवे प्रोडक्शन में एड्रिएन वॉरेन स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसका निर्देशन व्हिटनी व्हाइट ने किया है। वहीं, प्रियंका अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर, द ब्लफ में कार्ल अर्बन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा प्रियंका अमेरिकी एक्शन-कॉमेडी हेड्स ऑफ स्टेट में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *