Public Apology: अक्षय कुमार से लेकर उर्वशी रौतेला तक, इन सितारों ने मांगी अपने किए के लिए माफी

Public Apology: अक्षय कुमार से लेकर उर्वशी रौतेला तक, इन सितारों ने मांगी अपने किए के लिए माफी



1 of 6

अक्षय कुमार, अनुराग कश्यप, उर्वशी रौतेला और श्रेयस तलपदे
– फोटो : अमर उजाला

हाल ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि फिल्म ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को मराठा योद्धाओं गनोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों से माफी मांगी पड़ी है। दरअसल, इस परिवार का कहना है कि निर्देशक ने फिल्म में इन दोनों लोगों को नेगेटिव लाइट में दिखाया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी निर्देशक या कलाकार को माफी मांगनी पड़ी हो। पहले भी कई सेलिब्रिटीज किसी ना किसी कारण से लोगों से माफी मांग चुके हैं।

 




Trending Videos

Bollywood Celebs Who Had to Issue Public Apology Laxman Utekar Shreyas Talpade Akshay Kumar Veer Pahariya

2 of 6

अक्षय कुमार
– फोटो : instagram/akshaykumar

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर सोशल मैसेज देने वाली कई फिल्में कर चुके हैं लेकिन असल जिंदगी में पान-मसाले का एड करते रहे हैं। इस बात पर उनके फैंस को काफी नाराजगी रही। ऐसे में कुछ साल पहले अक्षय ने पब्लिक से माफी मांगी कि वह इस तरह के एड नहीं करेंगे और जो कमाई इन विज्ञापनों से हुई है, उसका इस्तेमाल अच्छे काम के लिए करेंगे।


Bollywood Celebs Who Had to Issue Public Apology Laxman Utekar Shreyas Talpade Akshay Kumar Veer Pahariya

3 of 6

श्रेयस तलपदे
– फोटो : इंस्टाग्राम

श्रेयस तलपदे

श्रेयस तलपदे को भी अपनी फिल्म के एक सीन के चलते दर्शकों से माफी मांगनी पड़ी थी। एक्टर की एक फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ में एक सीन था, जिसमें एक धार्मिक चिन्ह किसी टैंपो पर बना हुआ था, उस सीन में श्रेयस के किरदार के पैर, धार्मिक चिन्ह की तरफ थे। इस सीन पर कुछ लोगों का ध्यान गया, उन्होंने आपत्ति जताई। बाद में इस बात को लेकर श्रेयस ने भी माफी मांगी। 


Bollywood Celebs Who Had to Issue Public Apology Laxman Utekar Shreyas Talpade Akshay Kumar Veer Pahariya

4 of 6

वीर पहाड़िया
– फोटो : इंस्टाग्राम@veerpahariya

वीर पहाड़िया

हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म के एक्टर वीर पहाड़िया के कुछ फैंस ने एक कॉमेडियन के साथ मारपीट की। कॉमेडियन ने वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया था। इस बात का पता जब वीर को चला तो उन्होंने कहा कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। लेकिन वीर ने कॉमेडियन को अपनी तरफ से सॉरी कहा। 


Bollywood Celebs Who Had to Issue Public Apology Laxman Utekar Shreyas Talpade Akshay Kumar Veer Pahariya

5 of 6

उर्वशी रौतेला
– फोटो : इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने पब्लिक से नहीं सैफ अली खान से माफी मांगी थी। दरअसल, जब सैफ अली खान पर हमला हुआ तो उर्वशी का रिएक्शन भी मीडिया ने पूछा था। उस समय सैफ की कंडीशन पर बात करने के वह अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की कमाई और अपनी महंगी घड़ी के बारे में बात करती दिखीं। इस कारण उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई। बाद में उन्होंने एक पोस्ट करके सैफ से माफी मांगी। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *