Pushpa: सामंथा से पहले इस अभिनेत्री को ऑफर हुआ था पुष्पा का स्पेशल सॉन्ग, रॉबिनहुड में दिखेगा जबर्दस्त अंदाज

Pushpa: सामंथा से पहले इस अभिनेत्री को ऑफर हुआ था पुष्पा का स्पेशल सॉन्ग, रॉबिनहुड में दिखेगा जबर्दस्त अंदाज



पुष्पा 2 के बाद से ही फैंस पुष्पा 3 के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, पहली फिल्म पुष्पा: द राइज को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है कि फिल्म का प्रसिद्ध गाना ‘ऊ अंटावा’ पहले सामंथा की जगह किसी और अभिनेत्री को ऑफर किया गया था।

 




Trending Videos

Ravi Shankar reveals Before Samantha Ruth Prabhu Pushpa special song was offered to this Robinhood actress

2 of 5

पुष्पा द राइज का सुपरहिट गाना है ‘ऊ अंटावा’
– फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl


हाल ही में फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के प्री-रिलीज इवेंट में निर्माता रवि शंकर ने बताया कि पुष्पा के सुपरहिट गाने ‘ऊ अंटावा’ को पहले किसी और अभिनेत्री को ऑफर किया गया था, जिन्हें आप जल्द ही फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के एक खास गाने में देखेंगे।

 


Ravi Shankar reveals Before Samantha Ruth Prabhu Pushpa special song was offered to this Robinhood actress

3 of 5

‘ऊ अंटावा’ गाना फैंस को बेहद पसंद आया था
– फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl


123 डॉक कॉम की एक खबर के मुताबिक, ‘रॉबिनहुड’ के इवेंट के दौरान रवि शंकर ने खुलासा किया कि पुष्पा: द राइज के गाने ‘ऊ अंटावा’ के लिए सबसे पहले अभिनेत्री केतिका शर्मा से बात की गई थी। लेकिन कुछ कारणों से वह इस गाने को नहीं कर पाईं और फिर यह गाना सामंथा को मिल गया, जिन्होंने इसे शानदार तरीके से पेश किया। सामंथा का यह आइटम नंबर दुनियाभर में हिट हुआ और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया। 

 


Ravi Shankar reveals Before Samantha Ruth Prabhu Pushpa special song was offered to this Robinhood actress

4 of 5

सामंथा से पहले केतिका शर्मा को ऑफर हुआ था गाना ‘ऊ अंटावा’
– फोटो : इंस्टाग्राम@ketikasharma


केतिका शर्मा जल्द ही फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के एक स्पेशल सॉन्ग ‘आधी धा सरप्राइजु’ में नजर आएंगी। इस गाने में उनकी परफॉर्मेंस को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा, वह अभिनेता श्री विष्णु के साथ फिल्म ‘सिंगल’ में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।

 


Ravi Shankar reveals Before Samantha Ruth Prabhu Pushpa special song was offered to this Robinhood actress

5 of 5

‘रॉबिनहुड’ के स्पेशल गाने में नजर आएंगी केतिका
– फोटो : इंस्टाग्राम@ketikasharma


पुष्पा सीरीज की सफलता से साफ जाहिर है कि फैंस को अब इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है। केतिका शर्मा ‘रंगा रंगा वैभवंगा’ और ‘ब्रो’ में अपनी खास भूमिका के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब वह साउथ अभिनेता नितिन और श्रीलीला की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के स्पेशल गाने में नजर आएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *