पुष्पा 2 के बाद से ही फैंस पुष्पा 3 के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, पहली फिल्म पुष्पा: द राइज को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है कि फिल्म का प्रसिद्ध गाना ‘ऊ अंटावा’ पहले सामंथा की जगह किसी और अभिनेत्री को ऑफर किया गया था।
हाल ही में फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के प्री-रिलीज इवेंट में निर्माता रवि शंकर ने बताया कि पुष्पा के सुपरहिट गाने ‘ऊ अंटावा’ को पहले किसी और अभिनेत्री को ऑफर किया गया था, जिन्हें आप जल्द ही फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के एक खास गाने में देखेंगे।
123 डॉक कॉम की एक खबर के मुताबिक, ‘रॉबिनहुड’ के इवेंट के दौरान रवि शंकर ने खुलासा किया कि पुष्पा: द राइज के गाने ‘ऊ अंटावा’ के लिए सबसे पहले अभिनेत्री केतिका शर्मा से बात की गई थी। लेकिन कुछ कारणों से वह इस गाने को नहीं कर पाईं और फिर यह गाना सामंथा को मिल गया, जिन्होंने इसे शानदार तरीके से पेश किया। सामंथा का यह आइटम नंबर दुनियाभर में हिट हुआ और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया।
केतिका शर्मा जल्द ही फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के एक स्पेशल सॉन्ग ‘आधी धा सरप्राइजु’ में नजर आएंगी। इस गाने में उनकी परफॉर्मेंस को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा, वह अभिनेता श्री विष्णु के साथ फिल्म ‘सिंगल’ में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।