Pushpa 2: ‘मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं, काम करके अब मिली संतुष्टि’, ‘पुष्प राज’ की आवाज बनने पर बोले श्रेयस

Pushpa 2: ‘मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं, काम करके अब मिली संतुष्टि’, ‘पुष्प राज’ की आवाज बनने पर बोले श्रेयस



1 of 5

श्रेयस तलपड़े
– फोटो : इंस्टाग्राम

अभिनेता श्रेयस तलपदे अपनी बहुमुखी प्रतिभा के अलावा अपनी आवाज को लेकर भी जाने जाते हैं। अभिनेता इन दिनों पुष्पा 2 में अपनी आवाज को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। हर कोई उनकी जमकर तारीफ भी कर रहा है। अब हाल ही में, अभिनेता ने फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह आभारी हैं कि उनकी आवाज को इतने सारे लोग पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने और क्या कहा है।




Shreyas Talpade opens up about the challenges and techniques behind bringing the voice in Pushpa 2

2 of 5

श्रेयस तलपड़े
– फोटो : इंस्टाग्राम @shreyastalpade27


Shreyas Talpade opens up about the challenges and techniques behind bringing the voice in Pushpa 2

3 of 5

श्रेयस तलपड़े
– फोटो : सोशल मीडिया

ऐसे की पुष्पा 2 की तैयारी

अभिनेता ने आगे कहा कि मैं बस यह समझने की कोशिश कर रहा था कि अभिनेता उस सीन को करते वक्त कैसा महसूस कर रहा होगा। मैंने अपनी आवाज में भी ढालने की कोशिश की थी। इसके अलावा आगे जब अभिनेता से पूछा गया कि पुष्पा 2 में काम करने का अनुभव कैसा रहा। इस पर अभिनेता ने कहा कि दर्शकों का प्यार देख काफी अच्छा लग रहा है। मुझे काम करने अब संतुष्टि मिल रही है और कही न कही लग रहा है कि मेरा काम पूरी तरह से सफल हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें: Alpha: शरवरी ने पोस्ट की 2024 के आखिरी दिन के काम की झलक, ‘अल्फा’ के लिए एक्शन सीक्वेंस किया शूट


Shreyas Talpade opens up about the challenges and techniques behind bringing the voice in Pushpa 2

4 of 5

श्रेयस तलपड़े
– फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेता ने साझा किया पहले डबिंग का अनुभव

यही नहीं, इंटरव्यू में अभिनेता से यह पूछा गया कि जब आपने सबसे पहले अपनी डबिंग पर प्रतिक्रिया सुनी तो आपका क्या रिएक्शन था। इस पर अभिनेता ने कहा कि  पहले भाग के बाद लोगों ने जो प्यार और संदेश दिए, वे बहुत ज्यादा थे। एक अभिनेता के तौर पर, आप मेहनत करते हैं, लेकिन आपको कभी नहीं पता होता कि यह दर्शकों से कैसे जुड़ेगा। जब ऐसा होता है, खास तौर पर इतने खूबसूरत तरीके से, तो यह इस बात की पुष्टि करता है कि मैं इस पेशे में क्यों हूं।


Shreyas Talpade opens up about the challenges and techniques behind bringing the voice in Pushpa 2

5 of 5

श्रेयस तलपड़े
– फोटो : इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *