Pushpa 2 Collection: चौथे रविवार भी रफ्तार में दौड़ी ‘पुष्पा 2’ की गाड़ी, 25वें दिन इतने करोड़ कमा बनाया रिकॉर्ड

Pushpa 2 Collection: चौथे रविवार भी रफ्तार में दौड़ी ‘पुष्पा 2’ की गाड़ी, 25वें दिन इतने करोड़ कमा बनाया रिकॉर्ड



1 of 5

पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ अपने चौथे हफ्ते में है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का सिनेमाघरों में आज 25वां दिन था। यूं तो फिल्म अब तक भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, लेकिन अभी भी इसकी रफ्तार जारी है। वहीं, इस वीकएंड भी इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। चलिए जानते हैं आज फिल्म ने कितनी कमाई की।




Pushpa 2 the rule box office collection day 25 allu arjun rashmika mandanna film rules 4 sunday performance

2 of 5

पुष्पा 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

25वें दिन की कमाई

फिल्म का सिनेमाघरों में आज चौथा रविवार था। आज भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आज 25वें दिन 15.65 करोड़ रुपये कमाए। बीते दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 12.5 करोड़ रुपये था। वीकएंड का फायदा उठाते हुए फिल्म ने आज उछाल के साथ जबर्दस्त कमाई की है। चलिए एक नजर डालते हैं पुष्पा 2 की अब तक की कमाई पर…

 

पहला दिन (पेड प्रिव्यू के साथ)       174.9 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता 688.35 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता 284.6 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता 129.5 करोड़ रुपये
चौथा शुक्रवार 8.75 करोड़ रुपये
चौथा शनिवार 12.5 करोड़ रुपये
चौथा रविवार 15.65 करोड़ रुपये
कुल कमाई 1157 करोड़ रुपये


Pushpa 2 the rule box office collection day 25 allu arjun rashmika mandanna film rules 4 sunday performance

3 of 5

पुष्पा 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म का कुल कलेक्शन

वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब तक पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1157 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अब किसी भी फिल्म के लिए पुष्पा 2 के कलेक्शन को पार करना मुश्किल हो गया है। पुष्पा 2 इस कलेक्शन के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं, ‘बाहुबली 2’ 1030.42 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर है।


Pushpa 2 the rule box office collection day 25 allu arjun rashmika mandanna film rules 4 sunday performance

4 of 5

पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@mythriofficial

चौथे रविवार इन फिल्मों से आगे पुष्पा 2

चौथे हफ्ते में आकर कई फिल्में बॉक्स ऑफिस से उतर जाती हैं, लेकिन पुष्पा 2 मजबूती के साथ कदम जमाए हुए है। आज भी इसने कई फिल्मों की कमाई को मात दे दी और 25वें दिन की कमाई के मामले में अन्य फिल्मों को पछाड़ पहले स्थान पर आ गई। चलिए जानते हैं 25वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में…

 

फिल्में 25वें दिन की कमाई (करोड़ रुपये में)
पुष्पा 2 15.65
स्त्री 2 11
जवान 9.12
केजीएफ 2 6.25
कल्कि 2898 एडी 4.85
पद्मावत 4.06


Pushpa 2 the rule box office collection day 25 allu arjun rashmika mandanna film rules 4 sunday performance

5 of 5

पुष्पा 2, मुफासा, बेबी जॉन
– फोटो : एक्स

बेबी जॉन और मुफासा से आगे पुष्पा 2

इस हफ्ते सिनेमाघरों में ‘बेबी जॉन’ और ‘माफासा: द लॉयन किंग’ भी ‘पुष्पा 2’ के सामने खड़ी हैं। चौथे हफ्ते में भी पुष्पा 2 बेबी जॉन की पहले हफ्ते की कमाई से आगे है। बेबी जॉन ने आज अपने पांचवें दिन 4.28 करोड़ रुपये की कमाई की। मुफासा का सिनेमाघरों में दूसरा हफ्ता चल रहा है। वहीं, मुफासा ने आज अपने 10वें दिन 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *