1 of 5
पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘पुष्पा 2- द रूल’ देश ही नहीं, दुनियाभर में छाई है। आखिर पुष्पराज इंटरनेशनल जो है। 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का आलम ये है कि महीनेभर बाद भी इसका भौकाल है। इसके बाद रिलीज होने वाली नई फिल्में भी इस पर कुछ असर डालती नजर नहीं आ रही हैं। फिल्म की आज 37वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है।
2 of 5
पुष्पा 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
गेमचेंजर नहीं बदल पाई गेम
पुष्पा 2 के साथ सिनेमाघरों में मुफासा और बेबी जॉन पहले से लगी हैं। फिर आज शुक्रवार 10 जनवरी को रामचरण की गेमचेंजर और सोनू सूद की फतेह ने भी दस्तक दे दी है। मगर, दोनों फिल्मों का पुष्पा 2 पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा। अब भी यह फिल्म करोड़ों में कमा रही है। आंकड़ों के मुताबिक आज 37वें दिन (छठे शुक्रवार को) इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
3 of 5
पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे में 129.5, चौथे हफ्ते 69.65 करोड़ और पांचवे हफ्ते 25.25 करोड़ रुपये। अब यह फिल्म छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अब भी अच्छी कमाई का सिलसिला जारी है। पुष्पा 2 का नेट कलेक्शन अब 1213.15 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, करीब 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ‘गेमचेंजर’ पहले दिन 10 फीसदी बटोर पाने में भी सफल नहीं रही है। ऐसा ही हाल ‘फतेह’ का भी है।
ये खबर भी पढ़ें:
Loveyapa Trailer: दो घंटे में दो लाख व्यूज को भी तरसा ‘लवयापा’ का ट्रेलर, जुनैद की जान सांसत में
4 of 5
पुष्पा द रूल पार्ट- 2
– फोटो : यूट्यूब
इस फिल्म ने भारत में 1200 करोड़ी क्लब की शुरुआत की है। हिंदी पट्टी में भी इसने छप्परफाड़ कमाई है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर यह नंबर वन फिल्म बन गई है और जल्द ही 800 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी। वीकएंड में पुष्पा 2 की कमाई में फिर तगड़ा उछाल आएगा। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
Hrithik-Rakesh Roshan Films: पिता-बेटे ने साथ में दी कई हिट फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर एक को मिली असफलता
5 of 5
पुष्पा द रूल पार्ट- 2
– फोटो : यूट्यूब
पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है। हाल ही में मेकर्स ने एलान किया था कि फिल्म का एक्सटेंडेड संस्करण 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इसमें दर्शकों के लिए 20 मिनट की क्लिप और जोड़ी जाएगी।