Pushpa 2 OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर गदर काट रही ‘पुष्पा 2’, रिलीज के चार दिन बाद ही बना डाला ये रिकॉर्ड

Pushpa 2 OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर गदर काट रही ‘पुष्पा 2’, रिलीज के चार दिन बाद ही बना डाला ये रिकॉर्ड



पुष्पा 2
– फोटो : इंस्टाग्राम @alluarjunonline

विस्तार


ओटीटी पर रिलीज होने के सिर्फ चार दिन बाद ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने यहां भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। फिल्म विश्व स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब पुष्पा ने ओटीटी पर भी रूल करना चालू कर दिया है। फिल्म पश्चिमी दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। 

Trending Videos

ओटीटी पर बनाया ये रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2’ ने ओटीटी पर रिलीज होने के चार दिन बाद ही पश्चिमी दर्शकों पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा। यह फिल्म सात देशों में नंबर-एक स्थान पर पहुंच गई है। ‘पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड वर्जन’ ने चार दिनों में वैश्विक गैर-अंग्रेजी  कैटेगरी में 5.8 मिलियन व्यूज बटोरते हुए खुद को दूसरे स्थान पर बना रखा है। 

यह खबर भी पढ़ें: Hina Khan: ‘कितना मुश्किल है वो रिपोर्ट पढ़ना, आपको अंदाजा नहीं’, कैंसर दिवस पर हिना खान हुईं भावुक, छलके आंसू

बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में कुल 1233.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वैश्विक स्तर पर इसने 1741.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं। ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसने साउथ समेत कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नए रिकॉर्ड बनाए।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

यह खबर भी पढ़ें: Sky Force Day 12 Box Office: टिकट खिड़की पर ‘स्काई फोर्स’ की मजबूत पकड़ जारी, जानें 12वें दिन कैसा रहा हाल

‘पुष्पा 2’ स्टार कास्ट

अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन की प्रेमिका का किरदार निभाया है, जबकि फहाद फासिल ने नकारात्मक भूमिका में एक खतरनाक प्रदर्शन किया है। अन्य कलाकारों में जगपति बाबू, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज, सुनील और अन्य शामिल हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *