{“_id”:”68724196b2eba6acdb0dcc70″,”slug”:”r-madhavan-hints-at-quitting-romance-after-aap-jaisa-koi-maybe-my-last-chance-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”R Madhavan: अब रोमांटिक फिल्मों में नजर नहीं आएंगे आर माधवन? बताई यह बड़ी वजह”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
आप जैसा कोई – फोटो : IMDb
विस्तार
आर माधवन और फातिमा सना शेख की अदाकारी वाली फिल्म ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म में एक उम्रदराज व्यक्ति के साथ प्रेम कहानी दिखाई गई है। दर्शक इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आर माधवन ने इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बात की और बताया है कि यह इस तरह का उनका आखिरी रोल हो सकता है।