{“_id”:”67c43f00ab7fe187cf0d0bbb”,”slug”:”r-madhavan-breaks-silence-on-rumours-of-chating-with-young-girls-on-instagram-says-he-replies-to-his-fans-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”R Madhavan: आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर युवा लड़कियों से चैट करने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच?”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
आर माधवन
– फोटो : इंस्टाग्राम @actormaddy
विस्तार
आर माधवन फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली गलतफहमियों को दूर किया, जिसमें कुछ लोगों का मानना था कि वह युवा लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं। अभिनेता इन अफवाहों का खंडन करने और स्थिति को साफ करने के लिए आगे आए और इस मामले में अपनी बात सामने रखी।