2 of 6
आयथा एझुथु
– फोटो : यूट्यूब
आयथा एझुथु
3 of 6
विक्रम वेधा
– फोटो : यूट्यूब
विक्रम वेधा
फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस सुपरहिट तमिल फिल्म में माधवन इंस्पेक्टर विक्रम बने। इसमें उनका ग्रे शेड किरदार था। फिल्म में वह सही-गलत की जंग में उलझे नजर आते हैं। विजय सेतुपति के साथ उनकी टक्कर फिल्म की जान थी। माधवन ने इस रोल को पूरी ईमानदारी से निभाया था।
4 of 6
सव्यसाची
– फोटो : यूट्यूब
सव्यसाची
इस एक्शन थ्रिलर में माधवन ने अरुण राज वर्मा का किरदार निभाया। ये रोल रहस्यमयी और चालाक है, जो कहानी को रोमांचक बनाता है। नागा चैतन्य के साथ उनकी मौजूदगी ने फिल्म को खास बनाया। उनकी एक्टिंग में गहराई साफ झलकी।
5 of 6
धोखा: राउंड द कॉर्नर
– फोटो : यूट्यूब
धोखा: राउंड द कॉर्नर
2022 की इस फिल्म में माधवन यथार्थ सिन्हा के रोल में थे। उनका किरदार प्यार और दुख से शुरू होता है, लेकिन बाद में क्रूर सच सामने आता है। कहानी में उनकी पत्नी को बंधक बनाया जाता है और फिर ट्विस्ट आता है। माधवन ने इस जटिल रोल को बखूबी निभाया।