R Madhavan: 55 के हो चुके माधवन कैसे रहते हैं फिट? ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लाॅन्च पर शेयर किया सीक्रेट

R Madhavan: 55 के हो चुके माधवन कैसे रहते हैं फिट? ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लाॅन्च पर शेयर किया सीक्रेट


फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में आर माधवन अपने से 22 साल छोटी उम्र की हीरोइन फातिमा सना शेख के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस मौके पर फिल्म के बारे में कई सारी बातें माधवन और फातिमा ने साझा की है। साथ ही माधवन ने अपने फिटनेस सीक्रेट के बारे में भी बताया। 

Trending Videos

क्या फिटनेस रूटीन फॉलो करते हैं माधवन

माधवन कहते हैं, ‘फिल्म ‘साला खडूस’ की जब मैं शूटिंग कर रहा था तो कई डाइटीशियन, एक्सपर्ट से मिला। आखिर में बिल्कुल एक देसी आदमी से मिला, उसने इतना ही कहा कि जितना कम खाओगे, उतना वजन कम होगा, उतना फिट रहोगे। इस सलाह के बाद से मैं तभी खाता हूंं, जब मुझे भूख लगती है।’ आगे माधवन यह भी बताते हैं कि लोग उन्हें डी एजिंग वाले यानी कम उम्र वाले रोल करने की सलाह देते हैं, मगर इस काम में काफी खर्च होता है। तो वह ऐसे रोल नहीं करते हैं। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

ये खबर भी पढ़ें: R Madhavan: माधवन ने शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 मिशन की टीम को दी बधाई, सुरक्षित  वापसी के लिए की प्रार्थना 

क्या है फिल्म ‘आप जैसा कोई’ की कहानी

फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में आर माधवन ने श्रीरेणु नाम के 42 वर्षीय एक संस्कृत टीचर का रोल किया है। श्रीरेणु की अब तक शादी नहीं हुई है। फिर उसे एक 32 साल की मधु का रिश्ता है, जो आजाद ख्याल लड़की है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार होता है, शादी तक भी बात पहुंचती है, मगर अचानक एक कारण से रिश्ता टूट जाता है। फिल्म में आर माधवन और फातिमा सना शेख के किरदारों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली है। 

कब रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म ‘आप जैसा कोई’ नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को विवेक सोनी ने निर्देशित किया है। सोशल मीडिया यूजर्स को भी इस फिल्म का हालिया रिलीज ट्रेलर भी काफी पसंद आया है। आर माधवन और फातिमा सना शेख के किरदारों के बीच का प्यारा सा रोमांस भी अच्छा लगा है।  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *