राज शांडिल्य के फेहरिस्त में कई फिल्में हैं, जिनका एलान तो हुआ, लेकिन अब तक वह सिनेमाघरों तक नहीं आई हैं। अपने पांच साल के निर्देशन के करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्में घोषित की हैं, लेकिन अब तक उनका निर्माण पूरा नहीं हुआ है।
Raaj Shaandilyaa: पांच साल में छह फिल्मों का एलान कर चुके हैं राज शांडिल्य, लेकिन अधर में लटके कई प्रोजेक्ट
