हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका आप्टे से सवाल किया गया कि जो एक्ट्रेस नई-नई मां बनी हैं, उनको क्या फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मोटिवेशन, सपोर्ट मिल रहा है। इस पर राधिका का मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। वह इस बात को लेकर काफी टेंशन में भी रहती हैं। दरअसल, यह सवाल दीपिका पादुकोण के कारण चर्चा में आया। दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में केवल 6 घंटे काम करने के लिए शर्त रखी क्योंकि वह अपनी आठ महीने की बेटी पर भी ध्यान देना चाहती थीं। ऐसे में फिल्म से दीपिका को हटा दिया गया। इसके बाद कंट्रोवर्सी हुई। अब इस विषय पर कई लोग खुलकर बात कर रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री से नहीं मिल रहा सपोर्ट
हाल ही में स्क्रीन से की गई बातचीत में राधिका आप्टे बताती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री नई मांओं को मोटिवेट नहीं कर रही है, ना ही उनकी जरूरतों का ख्याल रख रही है। कुछ वक्त पहले मां बनीं राधिका कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि वो लोग ऐसा कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मैं आगे कैसे काम करूंगी।’
वह आगे कहती हैं, ‘फिल्म इंडस्ट्री में काम करना असल में मुश्किल है। हम कितने घंटे फिल्म बनाते हैं और आमतौर पर कितने समय तक बच्चे को नहीं देख पाते हैं। इन बातों पर मुझे गौर करना है, इनके बारे में जानकारी लेनी है।’
ये खबर भी पढ़ें: Radhika Apte: राधिका आप्टे की ‘सिस्टर मिडनाइट’ सिनेमाघरों में होगी रिलीज, बाफ्टा में हो चुकी है नॉमिनेट
राधिका से पहले दीपिका को ये एक्टर्स कर चुके हैं सपोर्ट
इस मुद्दे पर दीपिका को सैफ अली खान, अजय देवगन और काजोल से भी सपोर्ट मिला। अरब मीडिया समिट में सैफ अली खान ने कहा, ‘मुझे घर आकर बच्चों को सोते हुए देखना बिल्कुल पसंद नहीं है, यह मेरे लिए सक्सेस वाली बात नहीं है। लाइफ की सक्सेस तो यह बात कहने में है, ‘नहीं, मुझे अब घर जाना है जिससे मैं अपने बच्चों के साथ आधा घंटा बिता सकूं।’ सैफ ने दीपिका पादुकोण का नाम तो नहीं लिया है लेकिन अपनी बात के जरिए वह उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं। इसी तरह फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल और अजय देवगन ने भी दीपिका पादुकोण का साथ दिया। काजोल बोलीं, ‘मुझे यह बात अच्छी लगी कि आप कम समय तक काम कर सकती हैं।’
अजय देवगन भी कहते हैं, ‘बहुत से लोग हैं जो इस बात को समझ रहे हैं। मैं तो कहूंगा कि ज्यादातर सिनेमा से जुड़े लोगों को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। अगर कोई एक्ट्रेस मां बनी है तो उन्हें आठ घंटे की शिफ्ट में काम करना शुरू कर देना चाहिए।’