Raghav Juyal: कॉमेडी करते-करते कैसे खूंखार विलेन बने राघव जुयाल, बोले- ‘इतने प्रोफेशन बदल चुका हूं…’

Raghav Juyal: कॉमेडी करते-करते कैसे खूंखार विलेन बने राघव जुयाल, बोले- ‘इतने प्रोफेशन बदल चुका हूं…’


आईफा 2025 में फिल्म ‘किल’ के लिए बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता राघव जुयाल ने हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो इंडस्ट्री में हर तरह के किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही राघव ने बताया कि वो अपने किरदारों के लिए कैसे तैयारी करते हैं।

Trending Videos

कलाकार को किरदार में घुस जाना चाहिए

अमर उजाला के साथ बातचीत में फिल्म ‘किल’ के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राघव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कोई भी किरदार आए, एक्टर को उस किरदार में घुस जाना चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए। इससे धीरे-धीरे वो किरदार में ढलने लगता है और उसे अपने किरदार की समझ आने लगती है। जो बाद में रोल को असरदार बनाने में मददगार साबित होता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *