Raid 2: अजय-वाणी संग काम करने पर बोले कोरियोग्राफर रंजू वर्गीस- ‘दोनों मेहनती, अजय के साथ तो रिश्ता घर जैसा’

Raid 2: अजय-वाणी संग काम करने पर बोले कोरियोग्राफर रंजू वर्गीस- ‘दोनों मेहनती, अजय के साथ तो रिश्ता घर जैसा’


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी

Updated Tue, 29 Apr 2025 07:40 PM IST

Raid 2: मशहूर कोरियोग्राफर रंजू वर्गीज ने ‘रेड 2’ में अजय देवगन और वाणी कपूर के साथ दो गानों ‘कमले’ और ‘तुम्हें दिल्लगी’ की शानदार कोरियोग्राफी की है। अब उन्होंने अजय और वाणी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। 

 



रंजू वर्गीज-अजय देवगन
– फोटो : एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रंजू वर्गीज एक बार फिर सुपरस्टार अजय देवगन के साथ अपनी कला का जादू बिखेरने को तैयार हैं। इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘रेड 2’ में रंजू ने दो शानदार गानों ‘कमले’ और ‘तुम्हें दिल्लगी’ की कोरियोग्राफी की है, जो फिल्म की कहानी को और खास बनाते हैं। इन गानों में अजय देवगन और वाणी कपूर की जोड़ी नजर आएगी और रंजू की कोरियोग्राफी ने इनके किरदारों की भावनाओं को खूबसूरती से उभारा है।

Trending Videos

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *