Raid 2: ‘रेड 2’ में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर क्यों, नेटिजेंस कर रहे सवाल, अजय देवगन बोले- नए लोग को…

Raid 2: ‘रेड 2’ में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर क्यों, नेटिजेंस कर रहे सवाल, अजय देवगन बोले- नए लोग को…



अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से सभी का दमदार लुक सामने आ चुका है। लेकिन नेटिजेंस अब फिल्म में अभिनेत्री को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को क्यों लिया है।




Trending Videos

Ajay Devgn says New people keep coming in Raid 2 Netizens question why Ileana D Cruz replaced by Vaani Kapoor

2 of 5

फिल्म रेड 2 में नजर आएंगे रितेश देशमुख
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ajaydevgn


फिल्म “रेड 2” में अजय देवगन अपना किरदार अमय पटनायक के रूप में फिर से वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार, इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी। 

 


Ajay Devgn says New people keep coming in Raid 2 Netizens question why Ileana D Cruz replaced by Vaani Kapoor

3 of 5

रेड 2 में अजय निभाएंगे अमय पटनायक का किरदार
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ajaydevgn


फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसके बाद नेटिजेंस लगातार सोशल मीडिया पर इलियाना की जगह वाणी को लेने की बात पर फिल्म मेकर्स से लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार, उन्होंने इलियाना की जगह वाणी को क्यों लिया है।

 


Ajay Devgn says New people keep coming in Raid 2 Netizens question why Ileana D Cruz replaced by Vaani Kapoor

4 of 5

रेड 2, 1 मई 2025 को रिलीज होगी
– फोटो : एक्स @taran_adarsh


“रेड 2” को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और यह 2018 में आई फिल्म “रेड” का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौट रहे हैं, जबकि रितेश देशमुख और वाणी कपूर नए कलाकारों के रूप में जुड़े हैं। द इंडियन एक्स्प्रेस की एक खबर के मुताबिक, फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि इलियाना की जगह क्यों बदली गई। उनकी और अजय की केमिस्ट्री (रेड) अच्छी थी। कुछ ने कहा कि शायद इलियाना प्रेग्नेंट थीं, इसलिए उन्हें रिप्लेस किया गया। 


Ajay Devgn says New people keep coming in Raid 2 Netizens question why Ileana D Cruz replaced by Vaani Kapoor

5 of 5

नेटिजेंस के सवाल का अजय ने दिया जवाब
– फोटो : यूट्यूब


वहीं, अजय देवगन ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि कास्टिंग में बदलाव फिल्मों में आम बात है, जैसे हॉलीवुड में भी कई बार एक ही किरदार को अलग-अलग एक्टर निभाते हैं। वाणी ने भी साफ किया कि इलियाना के साथ कोई ईर्ष्या नहीं है और वे दोनों ऑफ-स्क्रीन अच्छे दोस्त हैं। वाणी ने कहा कि वह इस फिल्म में अपने किरदार को अपने अंदाज में निभाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें:

Avengers Doomsday: ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ में कैसा होगा लोकी का किरदार, टॉम हिडलेस्टन बोले- ‘यह अभी खत्म नहीं हुआ है’..

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *