अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से सभी का दमदार लुक सामने आ चुका है। लेकिन नेटिजेंस अब फिल्म में अभिनेत्री को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को क्यों लिया है।
फिल्म “रेड 2” में अजय देवगन अपना किरदार अमय पटनायक के रूप में फिर से वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार, इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी।
फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसके बाद नेटिजेंस लगातार सोशल मीडिया पर इलियाना की जगह वाणी को लेने की बात पर फिल्म मेकर्स से लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार, उन्होंने इलियाना की जगह वाणी को क्यों लिया है।
“रेड 2” को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और यह 2018 में आई फिल्म “रेड” का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौट रहे हैं, जबकि रितेश देशमुख और वाणी कपूर नए कलाकारों के रूप में जुड़े हैं। द इंडियन एक्स्प्रेस की एक खबर के मुताबिक, फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि इलियाना की जगह क्यों बदली गई। उनकी और अजय की केमिस्ट्री (रेड) अच्छी थी। कुछ ने कहा कि शायद इलियाना प्रेग्नेंट थीं, इसलिए उन्हें रिप्लेस किया गया।