Raid 2: शाहरुख-सलमान के घर रेड पर पड़ेगी तो क्या करेंगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब
gurutechtechnology@gmail.com
साल 2018 में अजय देवगन फिल्म ‘रेड’ में नजर आए। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म की अगली कड़ी यानी ‘रेड 2’ भी अभिनेता जल्द लेकर आ रहे हैं। इन दिनों फिल्म ‘रेड 2’ का प्रमोशन ही अजय देवगन कर रहे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय से मुश्किल सवाल किया गया, जो बॉलीवुड के उनके दोस्तों से जुड़ा था? पूछा गया कि वह क्या करेंगे, जब उनके दोस्तों जैसे शाहरुख, सलमान खान के घर पर रेड पड़ जाएगी? इसे कैसे मैनेज करेंगे? इस पर अभिनेता ने बड़ा ही संभलकर जवाब दिया।
Trending Videos
अजय ने दिया ये जवाब
अजय देवगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछ गए सवाल के जवाब में कहा, ‘पहले तो मैं फिल्म ‘रेड 2’ में रेड करने वाला ऑफिसर बना हूं, असल जिंदगी में नहीं हूं। अगर इंडस्ट्री के मेरे दोस्त जैसे सलमान, शाहरुख के घर पर रेड पड़ जाएगी तो मैं कुछ भी मैनेज नहीं करूंगा, अपने घर पर बैठा रहूंगा। ऐसा ही मेरे दोस्त भी करेंगे, जब मेरे घर पर रेड होगी।’ यह जवाब देकर अजय देवगन मुस्कुराने लगे।
जहां तक ‘रेड 2’ की बात है तो इस फिल्म के हालिया रिलीज ट्रेलर को अजय देवगन के दोस्तों ने काफी सराहा है। इसमें अक्षय कुमार भी शामिल है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अजय की फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर की।साथ ही उम्मीद जताई कि अजय की फिल्म 75 हफ्ते थिएटर में चलेगी। अजय देवगन ने भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की तारीफ की है।
फिल्म ‘रेड 2’ की बात की जाए तो इसमें अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। इस बार नेगेटिव रोल में रितेश देशमुख हैं। वहीं तमन्ना भाटिया फिल्म में एक आइटम डांस कर रही हैं।