Raid 2: हनी सिंह का गाना ‘मनी मनी’ रिलीज, क्रूज पर हुआ ‘रेड-2’ का इवेंट; कंगना-आयशा समेत ये सेलेब्स भी नजर आए

Raid 2: हनी सिंह का गाना ‘मनी मनी’ रिलीज, क्रूज पर हुआ ‘रेड-2’ का इवेंट; कंगना-आयशा समेत ये सेलेब्स भी नजर आए






Trending Videos

Raid 2 New Song Money Money released Ajay Devgn Yo Yo Honey Singh Jacqueline Fernandez

2 of 5

रेड 2 के गाने की लॉन्चिंग में पहुंचे सितारे
– फोटो : इंस्टाग्राम


क्रूज पर हुई गाने की लॉन्चिंग

मंगलवार को मुंबई में इस गाने का भव्य लॉन्च क्रूज पर हुआ। इस मौके पर अजय देवगन, यो यो हनी सिंह, अमन देवगन, निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगल पाठक, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार, रीवा अरोड़ा, कंगना शर्मा और निर्देशक राज कुमार गुप्ता मौजूद समेत कई नामी हस्तियां मौजूद थीं। गाने की लॉन्चिंग एक फेरी पर की गई, जिसने इस इवेंट को और खास बना दिया।  

Rakesh Roshan: ‘साथ रहना सबसे खूबसूरत है’, राकेश रोशन ने शादी की सालगिरह पर पत्नी पिंकी के साथ शेयर की तस्वीर


Raid 2 New Song Money Money released Ajay Devgn Yo Yo Honey Singh Jacqueline Fernandez

3 of 5

रेड 2
– फोटो : यूट्यूब


हनी सिंह ने कंपोज किया है गाना

‘मनी मनी’ को हनी सिंह ने लिखा, कंपोज किया और गाया है। इसके बोल और बीट्स इतने आकर्षक हैं कि यह गाना पार्टी और डांस फ्लोर का नया एंथम बन सकता है। जैकलीन की ग्लैमरस मौजूदगी और अजय की दमदार उपस्थिति ने वीडियो को और शानदार बनाया है।


Raid 2 New Song Money Money released Ajay Devgn Yo Yo Honey Singh Jacqueline Fernandez

4 of 5

रेड 2
– फोटो : यूट्यूब


इस बार दमदार राजनेता से है अमय पटनायक का मुकाबला

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ साल 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं, जो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जंग छेड़ते हैं। इस बार उनका मुकाबला एक खतरनाक राजनेता दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) से है। हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर दर्शकों का उत्साह बढ़ा चुका है।


Raid 2 New Song Money Money released Ajay Devgn Yo Yo Honey Singh Jacqueline Fernandez

5 of 5

रेड 2
– फोटो : यूट्यूब


फिल्म में ये सितारे भी हैं मौजूद

 फिल्म में वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। पहली फिल्म ‘रेड’ 1980 के दशक में आयकर विभाग के एक वास्तविक छापे से प्रेरित थी, जिसमें सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज ने अहम किरदार निभाए थे। ‘रेड 2’ अमय पटनायक की 75वीं छापेमारी की कहानी बयां करती नजर आएगी। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *