
2 of 5
रेड 2 के गाने की लॉन्चिंग में पहुंचे सितारे
– फोटो : इंस्टाग्राम
क्रूज पर हुई गाने की लॉन्चिंग

3 of 5
रेड 2
– फोटो : यूट्यूब
हनी सिंह ने कंपोज किया है गाना
‘मनी मनी’ को हनी सिंह ने लिखा, कंपोज किया और गाया है। इसके बोल और बीट्स इतने आकर्षक हैं कि यह गाना पार्टी और डांस फ्लोर का नया एंथम बन सकता है। जैकलीन की ग्लैमरस मौजूदगी और अजय की दमदार उपस्थिति ने वीडियो को और शानदार बनाया है।

4 of 5
रेड 2
– फोटो : यूट्यूब
इस बार दमदार राजनेता से है अमय पटनायक का मुकाबला
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ साल 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं, जो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जंग छेड़ते हैं। इस बार उनका मुकाबला एक खतरनाक राजनेता दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) से है। हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर दर्शकों का उत्साह बढ़ा चुका है।

5 of 5
रेड 2
– फोटो : यूट्यूब
फिल्म में ये सितारे भी हैं मौजूद