Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’ को मिला वीकएंड का फायदा, बढ़ गई कमाई, जानें 11वें दिन का कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’  को मिला वीकएंड का फायदा, बढ़ गई कमाई, जानें 11वें दिन का कलेक्शन



जैसी उम्मीद की जा रही थी उस हिसाब से अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन जिस तरह से प्रदर्शन किया था, उस तरह से नहीं कर पाई है। ‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में हैं जिनमें से ‘रेड 2’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं ‘रेड 2’ के 11वें दिन का कलेक्शन। 




Trending Videos

Raid 2 Box Office Collection Day 11 Ajay Devgn film total collection

2 of 5

रेड 2
– फोटो : X


‘रेड 2’ के 11वें दिन का कलेक्शन

सिनेमाघरों में ‘केसरी 2’, साउथ की फिल्में ‘हिट’ और ‘रेट्रो’ के होने के बावजूद ‘रेड 2’ ने इतवार को अच्छे खासे दर्शकों को अपनी तरफ खींच लिया है। ‘रेड 2’ के आज के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 10.95 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इस तरह से देखें को तो फिल्म ने अब तक 119.95 करोड़ का कारोबार किया है। 

Salman Khan Movie Shelved: सलमान खान की ये नई फिल्म डिब्बा बंद, साजिद नाडियाडवाला की ‘किक 2’ भी हाशिये पर

 


Raid 2 Box Office Collection Day 11 Ajay Devgn film total collection

3 of 5

रेड 2
– फोटो : X


100 करोड़ के क्लब में शामिल

फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। इस दिन की कमाई को फिल्म की बेहतर कमाई माना गया था। फिल्म ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म शुक्रवार को ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। ‘रेड 2’ का सिनेमाघरों में आज 11वां दिन था।


Raid 2 Box Office Collection Day 11 Ajay Devgn film total collection

4 of 5

फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन और वाणी कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म में किरदार

‘रेड 2’ फिल्म 1 मई 2025 को ‘मजदूर दिवस’ के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा दी थी। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर हैं। रितेश देशमुख ने विलेन की भूमिका निभाई है। वह फिल्म में ‘दादाभाई’ के रूप में नजर आए हैं। 

Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड की नई संस्कृति पर नील नितिन मुकेश ने रखी राय, कहा- ‘हर कोई निराश है, यह दिख रहा है’

 


Raid 2 Box Office Collection Day 11 Ajay Devgn film total collection

5 of 5

रेड 2
– फोटो : X


‘रेड 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ‘रेड 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने विदेशों में आज 18.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। शनिवार तक फिल्म ने 148.20 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म ‘रेड 2’ के निर्माताओं को पहले से ही फिल्म के चलने की उम्मीद थी। फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *