Raid 2 OTT Release: ओटीटी पर होगा रेड 2 का प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे अजय देवगन की फिल्म

Raid 2 OTT Release: ओटीटी पर होगा रेड 2 का प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे अजय देवगन की फिल्म



अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब फिल्म को ओटीटी स्ट्रीम के लिए तैयारी है। जानिए ‘रेड 2’ को किस प्लेटफॉर्म और किस तारीख को देख सकेंगे।

 




Trending Videos

Raid 2 OTT Premiere When And Where To Watch Ajay Devgn Latest Film Online

रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
– फोटो : वीडियो ग्रैब


रेड 2 को ओटीटी पर कब और कहां देखें

न्यूज 18 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड 2 अब नेटफ्लिक्स पर 27 जून, 2025 से स्ट्रीम होगी। अजय देवगन की फिल्म रेड 2, 2018 की हिट फिल्म रेड का सीक्वल है, जो भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी के खिलाफ एक रोमांचक कहानी पेश करती है।


Raid 2 OTT Premiere When And Where To Watch Ajay Devgn Latest Film Online

रेड 2
– फोटो : X


फिल्म की कहानी 

फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं। कहानी 1980 के दशक की एक सच्ची आयकर छापेमारी से प्रेरित है, जो भारत की सबसे लंबी और चर्चित छापेमारी थी। इस बार अमय का सामना और भी शक्तिशाली दुश्मनों से है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora: अर्जुन कपूर ने लाइक की एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की पोस्ट, नेटिजेंस ने दी प्रतिक्रिया


Raid 2 OTT Premiere When And Where To Watch Ajay Devgn Latest Film Online

रेड 2
– फोटो : X


फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने पहली रेड भी बनाई थी। स्क्रिप्ट राज कुमार गुप्ता, रितेश शाह, जयदीप यादव और करण व्यास ने लिखी है। इसे टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt: ‘हर दिन आपकी याद आती है पापा’, फादर्स डे पर संजय दत्त ने शेयर की पिता सुनील की तस्वीरें; लिखा नोट


Raid 2 OTT Premiere When And Where To Watch Ajay Devgn Latest Film Online

रेड 2
– फोटो : X


फिल्म को कैसा मिला रिस्पांस

रेड 2 को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इसकी कहानी और अभिनय की तारीफ हुई है, लेकिन कुछ लोगों ने इसकी कहानी के प्रस्तुतीकरण पर सवाल उठाए हैं। अगर आपको सच्ची घटनाओं पर आधारित रोमांचक फिल्में पसंद हैं, तो रेड 2 को आप 27 जून को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: करोड़ों की कमाई कर रही है ‘How to Train Your Dragon’, जानिए तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *