Site icon bollywoodclick.com

Raid 2 Teaser: ‘रेड’ से कितनी अलग है ‘रेड 2’, क्या बदल गईं अमय पटनायक की पत्नी? ताऊजी-दादाभाई में क्या कनेक्शन

Raid 2 Teaser: ‘रेड’ से कितनी अलग है ‘रेड 2’, क्या बदल गईं अमय पटनायक की पत्नी? ताऊजी-दादाभाई में क्या कनेक्शन


अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर आज जारी हो गया है। एक बार फिर अजय देवगन फॉर्मल कपड़ों में इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बार उनके निशाने पर है बाहुबली नेता दादा भाई, जिसे निभाया है रितेश देशमुख ने। टीजर से साफ है कि ‘रेड 2’ में अजय देवगन दादा भाई के घर पर रेड डालेंगे। संभव है कि एक बार फिर पावर बनाम इमानदार अफसर के बीच जंग देखने को मिलेगी।

Trending Videos

एक मिनट से ऊपर के इस टीजर में फिल्म को लेकर काफी कुछ साफ होता है, लेकिन कई पहलू अनसुलझे भी रह जाते हैं, जाहिर है कि उनका पता फिल्म के रिलीज होने के बाद ही चलेगा। टीजर को देखने के बाद अब आइए जरा इस बात का विश्लेषण करते हैं कि अजय देवगन की ‘रेड 2’, 2018 में आई ‘रेड’ से कितनी अलग है और कितनी मिलती-जुलती है। साथ ही इस बार फिल्म में हमें क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है।

सच्ची घटना पर है कहानी या काल्पनिक

सबसे बड़ी जिज्ञासा ये ही जानने की है कि ‘रेड 2’ की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है या फिर काल्पनिक है। क्योंकि ‘रेड’ की कहानी छापेमारी की एक सच्ची घटना पर आधारित थी। हालांकि, टीजर को देखकर ये बात तो साफ पता चलती है कि इस बार भी फिल्म की कहानी पहले के वक्त पर ही आधारित है यानी 2024-25 की नहीं है। क्योंकि टीजर में अमय पटनायक एक जगह पीसीओ पर बात करता दिख रहा है, जहां पीछे दीवार पर कॉल रेट लिखा है, जिस पर लिखा है लोकल कॉल 1 रुपए प्रति मिनट।

अब आज के वक्त में तो पीसीओ मिलना ही मुश्किल हैं और जहां नेटवर्क कंपनियां इतने महंगे कॉल रेट चला रही हैं वहां एक रुपए प्रति मिनट का रेट भी कहानी को पीछे ही दिखाता है। इसके अलावा जिस तरह के फोन सेट का इस्तेमाल हुआ है, वो भी कुछ ऐसा ही इशारा करते हैं।

अमय पटनायक का डर बढ़ा, अंदाज वही

अमय पटनायक ‘रेड’ से लेकर ‘रेड 2’ तक अब तक 73 रेड मार चुका है और 74 ट्रांसफर ले चुका है। इस दौरान ये इनकम टैक्स ऑफिसर अब तक 4200 करोड़ रुपए सीज कर चुका है। टीजर में इन आंकड़ों को दिखाने से साफ है कि अमय पटनायक का किरदार अब बड़ा हो चुका है, लेकिन उसका अंदाज अब तक नहीं बदला है। वो उसी तरह का साधारण और इमानदार अफसर है। जो सिर्फ अपने काम से काम रखता है। हालांकि, ये देखना होगा कि क्या इतने ट्रांसफर के बाद अमर पटनायक का पद बढ़ा है या वो अभी तक वो ही है।

यह खबर भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: ‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं’, 1 मई को रितेश देशमुख के घर रेड डालेंगे अजय देवगन

इस बार भी नजर आएंगे ताऊजी

फिल्म के टीजर में दिखता है कि ‘रेड’ फिल्म का विलेन यानी सौरभ शुक्ला का किरदार रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी अब जेल में पहुंच चुका है। हालांकि, उसके अंदर अमय पटनायक का भय अभी भी है और इसीलिए वो अभी तक उससे बदला लेने की भी फिराक में लगता है। हालांकि, देखना ये होगा कि क्या सौरभ शुक्ला का किरदार आगे फिल्म की कहानी से जुड़ता है, या फिर वो सिर्फ कुछ सीन में ही नजर आएंगे।

Exit mobile version