अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ अपने एलान के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों को फिल्म से जुड़ी जानकारी का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं, अब फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें एक और रेड की दमदार कहानी की झलक देखने को मिली।

2 of 5
फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब
फिल्म के ट्रेलर में वाणी कपूर अभिनेता अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं, जिनकी एक बेटी भी हैं और इस बार फिर ईमानदारी के चलते अजय का ट्रांसफर हो गया है, जिसके बाद वह दूसरे शहर जाकर एक और रेड करने निकल पड़ते हैं। ट्रेलर में एक ईमानदारी अधिकारी (अजय) और भ्रष्ट पॉलिटिशियन (रितेश) के बीच बढ़ते तनाव को दिखाया गया है। वहीं, ट्रेलर में कुछ सेकंड के लिए तमन्ना भाटिया के डांस नंबर की झलक भी दिखाई गई।

3 of 5
फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब
ट्रेलर की शुरुआत दमदार सीन से होती है, जहां अजय एक हवेली में दस्तक देकर गेट खोलने के लिए कहते हैं, जो रितेश देशमुख का घर है। रितेश की मां पूछती हैं कि ये कौन हैं तो रितेश उन्हें याद दिलाते हैं कि सात साल पहले ताऊ जी (सौरभ शुक्ला) के घर पर जिसने रेड की थी, ये वो ऑफिसर है। इसके बाद रितेश और अजय के बीच शतरंज के खेल की तरह चालबाजियां शुरू होती है।

4 of 5
फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब
फिल्म की कहानी सिर्फ रेड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस बार अजय के लिए यह रेड पहले से ज्यादा खतरनाक साबित होने वाली है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय, रितेश के चक्रव्यूह में फंस गए हैं, लेकिन वह हार नहीं मानते और अपनी 75वीं रेड को पूरी करने के लिए शक्तिशाली राजनेताओं से लोहा लेते हैं। वहीं, अंत में उन्होंने कहा कि वह अब चक्रव्यूह रचेंगे, वह खुद पूरी महाभारत हैं।

5 of 5
फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। राज ने पहली फिल्म ‘रेड’ का भी निर्देशन किया था। ‘रेड 2’ पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है, जिसमें रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी शामिल हैं। रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। इसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। पहले यह फिल्म 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन के काम के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई। पहली फिल्म ‘रेड’ में इलियाना डिक्रूज ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 1980 के दशक में हुई एक वास्तविक आयकर छापे पर आधारित थी।