हिंदी फिल्म इतिहास की जब-जब बात होती है, उसमें राज कपूर का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। साल 1924 में जन्मे राज कपूर, भारतीय रंगमंच और फिल्म जगत के दिग्गज पृथ्वीराज कपूर के छह संतानों में सबसे बड़े थे।
Raj Kapoor Death Anniversary: नरगिस से राजकुमार तक, ‘किंगमेकर’ राज कपूर ने चमकाया इन सितारों का करियर
