Rajat-Elvish: रजत दलाल और एल्विश यादव ने दी समय-रणवीर को दी नसीहत; बोले- इतने पॉडकास्ट कर चुके हो, कुछ तो…

Rajat-Elvish: रजत दलाल और एल्विश यादव ने दी समय-रणवीर को दी नसीहत; बोले- इतने पॉडकास्ट कर चुके हो, कुछ तो…



रजत एल्विश
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


रजत दलाल और एल्विश यादव ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के मामले में अपनी बात रखी है। दोनों कॉमेडियन समय और रणवीर के ऊपर FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने इन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले के बाद दोनों ने लोगों से माफी मांग ली है। समय ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़ा पूरा कंटेट हटा दिया है। एल्विश और रजत ने समय का बचाव किया है। हालांकि उन्होंने उन्हें नसीहत भी दी है कि जब बात कंटेट की आती है, तो आपको थोड़ा जागरुक रहना चाहिए। 

Trending Videos

रजत ने समय को बताया भला आदमी

एक इंटरव्यू में रजत दलाल ने समय रैना से अपने करीबी रिश्ते के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि समय अच्छे व्यक्ति हैं। उनके मुताबिक समय ने उन्हें कई मामलों में सुधारा भी है। उन्होंने बताया कि जब से बच्चे गाली गलौज की भाषा पर हंसने लगे तब से ये संस्कृति बन गई। रजत ने बताया कि आप इतने लोगों के साथ पॉडकास्ट कर चुके हो, तो देख कर बोलना चाहिए। रजत ने कहा कि यह समझ से बाहर है कि उन्होंने इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

यह खबर भी पढ़ें: Munawar Faruqui: ‘कला एक स्प्रिंग है, उसे जितना दबाओगे वह उतना…’ समय रैना के समर्थन में उतरे मुनव्वर फारूकी

दोनों को मिलनी चाहिए सजा

रजत ने आगे कहा कि अगर कोई आगे आकर माफी मांगता है या अपनी गलती महसूस करता है तो उसे माफ कर देना चाहिए। आखिर गलती इंसान से ही होती है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने जिंदगी में बहुत गलतियां की हैं। इस तरह के मामलों में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और दोनों, भद्दी बात कहने वाले और भद्दी बात सुनने वाले को सजा होनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें: India’s Got Latent Row: समय रैना को साइबर सेल का समन, 17 फरवरी को बुलाया; जानें कॉमेडियन के पास अब क्या विकल्प

समय और रनवीर के बचाव में एल्विश

एक इंटरव्यू में एलविश यादव ने इस मामले पर कहा “मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। जो मेरे आस-पास के लोग होते हैं मैं उन पर भी ध्यान नहीं देता।” एल्विश ने याद करते हुए बताया कि जब उन्हें सांप के जहर का नशा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब लोगों ने इसे ‘यूट्यूब के लिए काला दिन’ कहा था। उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उनसे अपना पीछा छुड़ा लिया था। लेकिन वो उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते हैं। एल्विश समय और रणवीर के बचाव में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *