Rajendra Nath: जब खून के आंसू रोए सभी को हंसाने वाले राजेंद्र नाथ, कभी कॉमेडी से सुपरस्टार पर पड़ जाते थे भारी

Rajendra Nath: जब खून के आंसू रोए सभी को हंसाने वाले राजेंद्र नाथ, कभी कॉमेडी से सुपरस्टार पर पड़ जाते थे भारी



राजेंद्र नाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिंदी सिनेमा का एक ऐसा कलाकार, जिसकी खामोशी भी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती थी। वह हास्य कलाकार कभी अपने हाव-भाव तो कभी अपने खास अंदाज के साथ-साथ अपनी अदाओं से भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे। हम बात कर रहे हैं अभिनेता राजेंद्र नाथ की। हिंदी फिल्मों में अब भले ही हीरो खुद कॉमेडी करने लगे हों, लेकिन एक वक्त पर ये जिम्मेदारी सिर्फ हास्य कलाकारों के पास ही होती थी। फिल्म जहां कहीं भी कमजोर पड़ती, ये कलाकार अपनी काबिलियत से दर्शकों को फिल्म से बांधे रखते। कई फिल्में तो सिर्फ इन्हीं कलाकारों की वजह से हिट हुईं। ऐसे ही एक कलाकार थे राजेंद्र नाथ। 60 और 70 के दशक में राजेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी कला से लोगों को खूब हंसाया। आज राजेंद्र नाथ की 17वीं पुण्यतिथि है। चलिए इस मौके पर आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *