Rajesh Khanna Movie Anand Sequel: राजेश खन्ना की ‘आनंद’ का बनेगा मराठी सीक्वल, आगे की कहानी कहेगी फिल्म
gurutechtechnology@gmail.com
{“_id”:”67716c4072efecf8f601a8e1″,”slug”:”rajesh-khanna-amitabh-bachchan-classical-movie-anand-sequel-made-in-marathi-2024-12-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajesh Khanna Movie Anand Sequel: राजेश खन्ना की ‘आनंद’ का बनेगा मराठी सीक्वल, आगे की कहानी कहेगी फिल्म”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
आनंद – फोटो : यूट्यूब
विस्तार
राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ का मराठी सीक्वल बनाया जाएगा। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की जयंती पर 29 दिसंबर को इसकी घोषणा की गई। हेमंत कुमार महाले इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जो कुसुमाग्रज द्वारा लिखे गए नाटक पर आधारित होगी।
Trending Videos
‘आनंद’ की आगे की कहानी कहेगी मराठी फिल्म
फिल्म के निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी जब अपनी फिल्म आनंद के विमोचन के लिए नासिक गए थे, तो उन्होंने कुसुमाग्रज से उनके साथ फिल्म देखने का अनुरोध किया था। उन्होंने लेखक को फिल्म को नाटक में बदलने का भी सुझाव दिया था। कुसुमाग्रज ने इसी नाम से एक नाटक लिखा था। मराठी फिल्म इसी नाटक पर आधारित होगी। यह वहीं से शुरू होगी जहां हिंदी फिल्म आनंद खत्म हुई थी।
फिल्म ‘आनंद’ के कई गीत मशहूर हुए, जो आज भी लोगों के पसंदीदा है। आनंद की कहानी और गीत दोनों ही दिल छू लेने वाले हैं। ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाये’, ‘जिन्दगी कैसी है पहेली’, ‘ना जिया लागे ना’, ‘मैंने तेरे लिए ही’, जैसे गीत आज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं।
फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना (आनंद), अमिताभ बच्चन (डॉ. भास्कर बनर्जी उर्फ बाबू मोशाय) और रमेश देव (डॉ. प्रकाश कुलकर्णी) सुमिता सान्याल, ललिता पवार,असित सेन, दारा सिंह, दुर्गा खोटे, जॉनी वॉकर ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्म के सीक्वल में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और रमेश देव की भूमिकाओं के लिए अभिनेताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीक्वल की सिनेमैटोग्राफिंग सुरेश सुवर्णा करेंगे। संगीत अविनाश-विश्वजीत देंगे। फिल्म विघ्नहर्ता फिल्म्स के बैनर तले बनेगी।