साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में अभिनेता इकॉनमी क्लास में यात्रा करते हुए नजर आ रहे है। प्लेन में सवार यात्री उन्हें देखकर खुश और उत्साहित हो गए।
आम आदमी की तरह की यात्रा
अभिनेता रजनीकांत अपने शानदार अभिनय के अलावा सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। वायरल वीडियो में वह प्लेन में मुस्कुराते हुए चढ़ते हैं। एक एक्स यूजर द्वारा शेयर किए वीडियो में अभिनेता की एंट्री के पलों को कैद किया गया। नीली टी-शर्ट पहने रजनीकांत को एयरलाइन स्टाफ ने उनकी सीट तक पहुंचाया।
No private jet, no makeup, no lavish costumes,no bgm —just the timeless, captivating aura of @rajinikanth resonating like an eternal melody ❤️✨️
A man who thrives in the company of his people 🙌 pic.twitter.com/VMxscTaNNr— Achilles (@Searching4ligh1) April 26, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Jaideep Ahlawat: ‘हाथी राम चौधरी ने मेरे लिए काफी कुछ बदल दिया’, जयदीप ने बताया कैसे संभालते हैं फेम का प्रेशर
रजनीकांत को देखते ही उत्साहित हुए लोग
अभिनेता ने जैसे ही प्लेन के अंदर एंट्री ली। यात्री उन्हें देखकर खुशी से झूम उठे। कई लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अभिनेता ने हाथ हिलाकर और मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया। उनके ऐसा करने के बाद सभी अभिभूत हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता के पास खुद की एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ आंकी जाती है।
यह खबर भी पढ़ें: Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
रास्ते में किया दर्शन
रजनीकांत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्लेन में चढ़ने से पहले 400 साल पुराने माथेस्वरन शिव मंदिर पर रुके। पारंपरिक पोशाक में अभिनेता अपनी कार से उतरकर मंदिर के अंदर गए और प्रार्थना की।
Superstar #Rajinikanth‘s Temple Visit on the way to the 🎥 Shoot of #Jailer2 in Anaikatti…pic.twitter.com/tXqMbigiNm
— Saran (@rskcinemabuff) April 26, 2025
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
अभिनेता रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो तो उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था। उनकी आगामी फिल्म ‘कुली’ है। जो 2025 में रिलीज होगी। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन जैसे कलाकार शामिल हैं। मौजूदा समय में वह नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं।