Rajinikanth Films: ‘बुलंदी’ से लेकर ‘अंधा कानून’ तक, बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आए रजनीकांत

Rajinikanth Films: ‘बुलंदी’ से लेकर ‘अंधा कानून’ तक, बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आए रजनीकांत



साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एक मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही ओटीटी पर बिक चुकी है। खबर है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 120 करोड़ रुपये में खरीदा है। आइए इस मौके पर हम जानते हैं कि रजनीकांत ने किन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।




Trending Videos

Rajinikanth works in bollywood films like Bulandi Rajinikanth hum Rajinikanth in billa

2 of 6

रजनीकांत
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


बुलंदी

यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘नट्टामई’ फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने दमदार किरदार अदा किया था। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा अनिल कपूर, रेखा और रवीना टंडन थीं। 


Rajinikanth works in bollywood films like Bulandi Rajinikanth hum Rajinikanth in billa

3 of 6

हम
– फोटो : फोटो- यूट्यूब से


हम

‘हम’ फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने साथ काम किया था। इस फिल्म में गोविंदा भी अहम किरदार में थे। फिल्म कामयाब रही थी।


Rajinikanth works in bollywood films like Bulandi Rajinikanth hum Rajinikanth in billa

4 of 6

रजनीकांत
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajinikanth


बिल्ला

‘बिल्ला’ फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का रीमेक थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल निभाया था। एक बिल्ला और दूसरा राजप्पा।


Rajinikanth works in bollywood films like Bulandi Rajinikanth hum Rajinikanth in billa

5 of 6

रजनीकांत ने दी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं
– फोटो : एक्स rajinikanth


भगवान दादा

‘भगवान दादा’ फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म में राकेश, श्रीदेवी और ऋतिक रोशन भी थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *