Rajkumar Rao: राजकुमार राव बोले- ‘छोटे शहरों के किरदारों से कहीं न कहीं एक जुड़ाव है, साझा किया अपना अनुभव

Rajkumar Rao: राजकुमार राव बोले- ‘छोटे शहरों के किरदारों से कहीं न कहीं एक जुड़ाव है, साझा किया अपना अनुभव


राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बीच अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि फिल्मों में वे जो किरदार निभाते हैं, चाहे वह आम आदमी हो या छोटे शहर का कोई व्यक्ति, वह उनके लिए स्वाभाविक हैं, क्योंकि उन्होंने वह जीवन जिया है।

Trending Videos

इस तरह के किरदारों से है जुड़ाव

राजकुमार राव ने अपने 15 साल के करियर में ‘काई पो चे’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में छोटे शहर और आम लोगों के किरदारों निभाया है। अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने यह जीवन जिया है, मैंने इस तरह के किरदारों को करीब से देखा है। चूंकि मैंने वह जीवन जिया है, इसलिए इन किरदारों से कहीं न कहीं एक जुड़ाव है।’ 

यह खबर भी पढ़ें: Rahul Vaidya: विराट कोहली के फैंस को जोकर कहने पर ट्रोल हुए राहुल वैद्य, यूजर्स बोले- फेमस होने का नया तरीका

‘भूल चूक माफ’ को लेकर क्या कहा?

राजकुमार राव और वामिका गब्बी ‘भूल चूक माफ’ में एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव रंजन की भूमिका में हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली (वामिका गब्बी) के साथ शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म को लेकर राजकुमार राव ने कहा, ‘कॉमेडी कला का एक बहुत ही खास रूप है। यह आसान नहीं है, लेकिन करण का शुक्रिया, उन्होंने इतनी अच्छी कहानी लिखी। निर्माता दिनेश विजान का शुक्रिया, उन्होंने इसे इतने अच्छे तरीके से पेश किया और अब यह पूरी तरह से आपकी है।’

यह खबर भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: मेट गाला लुक के लिए शाहरुख ने सब्यसाची को धन्यवाद कहा, बोले, ‘आपने मुझे किंग जैसा फील कराया’

वामिका गब्बी ने क्या कहा?

अभिनेत्री वामिका गब्बी ने इस फिल्म में तितली का किरदार निभाया है। अपने किरदार को लेकर कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि लोगों ने मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदारों को पसंद किया है। जब मैंने उन्हें पढ़ा, तो मैंने उनसे जुड़ाव महसूस किया। इसलिए, मुझे लगता है कि मेरे दर्शक भी उनसे जुड़ाव महसूस करेंगे। मैं बहुत आभारी हूं कि ‘भूल चूक माफ’ मेरे पास आई। मुझे तितली का किरदार निभाने में मजा आया। यह बहुत मजेदार था। मुझे लगता है कि कई लड़कियां उससे जुड़ाव महसूस करेंगी।’

कब रिलीज होगी फिल्म?

करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा अहम किरदार में निभाएंगे। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *