राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लगभग 11 साल तक डेटिंग की, साल 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। पांच साल की शादी में क्या कभी राजकुमार राव से भूल हुई है? या कोई चूक हुई है? इस बारे में जब एक्टर से पूछा गया तो क्या था, उनका जवाब जानिए।
सफल रिश्ते का राज बताया
राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने हाल ही में विरेंद्र चावल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘हम दोनों से भूल होती है। पत्रलेखा और मैं जब कभी झगड़ा करते हैं तो ज्यादा देर तक एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं। हम जल्दी ही एक-दूसरे को सॉरी बोले देते हैं। जिसकी भी गलती होती है, वह पहले सॉरी बाेल देता है। सच तो यह है कि हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं।’
ये खबर भी पढ़ें: Rajkummar Rao: ‘बहुत दर्दनाक है, वो विजुअल्स दिमाग से जा नहीं रहे’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले राजकुमार राव
ये गलती आज तक नहीं की
आगे राजकुमार राव कहते हैं, ‘जहां तक चूक का सवाल है तो ऐसा आज तक नहीं हुआ है। मैंने या पत्रलेखा ने कोई चूक नहीं की है।’ इसके बाद राजकुमार राव हंसने लगते हैं। वामिका भी राजकुमार की बात सुनकर हंसने लगती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: भूल चूक माफ का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे राजकुमार राव-वामिका, फैंस को दिया सरप्राइज
A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)
वेव्स समिट में शामिल हुए
शुक्रवार यानी 2 मई को राजकुमार राव को भी मुंबई के वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में देखा गया। कई फिल्मी सितारों के अलावा राजकुमार भी इस इवेंट में शिरकत कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 1 से 4 मई तक चलेगा। जहां तक राजकुमार राव के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात है तो वह फिल्म ‘मालिक’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे।