Rajkummar Rao: अपनी जिंदगी के इन पलों को दोबारा जीना चाहते हैं राजकुमार राव, ‘स्त्री 2’ को लेकर कही ये बात

Rajkummar Rao: अपनी जिंदगी के इन पलों को दोबारा जीना चाहते हैं राजकुमार राव, ‘स्त्री 2’ को लेकर कही ये बात


अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म टाइम लूप की कहानी पर आधारित है। जिसमें राजकुमार राव की शादी होनी है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि वो अपने जीवन के किन पलों को दोबारा जीना चाहेंगे। इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म से लेकर ‘स्त्री 2’ तक के समय का जिक्र किया।

Trending Videos

इन पलों को दोबारा जीना चाहेंगे राजकुमार

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात करते हुए राजकुमार राव ने बताया कि वो अपने जीवन के इन पलों को दोबारा जीना चाहेंगे। अभिनेता ने कहा, “किसी भी बाहर से आने वाले एक्टर के लिए पहली फिल्म मिलना काफी बड़ी बात होती है। मेरे साथ 2010 में ऐसा हुआ था। मैं उस पल को बार-बार जीना चाहूंगा। मैं उस पल को दोबारा जीना चाहूंगा जब मेरी मां मेरे साथ थीं। जब मैंने पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। फिर जब स्त्री 2 रिलीज हुई और पहले दिन बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े आए मैं चौंक गया था। हम सोच में पड़ गए कि क्या हो गया।”

यह खबर भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: जारी हुआ ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर, वामिका के साथ शादी की गुत्थी सुलझाते नजर आए राजकुमार

शादी के दिन को बार-बार जीने की इच्छा

अभिनेता ने आगे कहा, “मैं उस दिन को भी बार-बार जीना चाहूंगा जब 2021 में मैंने पत्रलेखा से शादी की थी। मेरी शादी के तीनों दिन बहुत खूबसूरत थे और मैं इसे बार-बार जीना चाहूँंगा। फेरे बहुत खूबसूरत थे। इसके अलावा पहली बार जब मैंने पत्रलेखा को गलियारे में चलते देखा, तो मैं उसे फिर से जीना चाहूंगा।”

यह खबर भी पढ़ें: Sunny Deol: कभी पंखा तो कभी हैंडपंप उखाड़ा, इन फिल्मों के सीन देखकर भी चौंक गए दर्शक; फैंस ने बजाई तालियां

9 मई को रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। जबकि फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के मेडॉक फिल्म्स ने किया है। मेडॉक और दिनेश विजन के साथ राजकुमार राव की ये आठवीं फिल्म है। इसको लेकर राजकुमार राव काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *